दरभंगा: फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के आयकर चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
पूर्व सांसद की रिहाई की मांग
गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णइया की हत्या के मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल की सजा काट रहे हैं. इसी सिलसिले में फ़्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्य कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि वे लोग पूर्व सांसद की रिहाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन बिहार का भविष्य थे. पूर्व की सरकार ने साजिश के तहत आनंद मोहन को डीएम कृष्णइया हत्याकांड में फंसा दिया गया था.
रिहाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने वादा किया था कि 15 अगस्त के पहले आनंद मोहन की रिहाई हो जाएगी, लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. इसलिए वे एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि आनंद मोहन की रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा.