दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) के सीएम साइंस कॉलेज में चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय तरंग प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन विवि के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद, पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप चौधरी और प्रधानाचार्य प्रो. प्रेम कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इसमें 28 विधाओं की प्रतियोगिता हो रही है जिसमें विवि के अंतर्गत आनेवाले दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों के कॉलेजों के प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - LNMU के छात्रों का हंगामा, वीसी और रजिस्ट्रार को चैंबर में घंटों बनाए रखा बंधक
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के चार जिलों के कॉलेजों के प्रतिभागी तरंग प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. इसमें कुल 28 विधाओं की प्रतियोगिता होगी. उन्होंने कहा कि तरंग प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में कला संस्कृति और खेलकूद के प्रति रुचि जगाना है.
बता दें कि यहां से चुने गए प्रतियोगी राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. तरंग प्रतियोगिता बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से हर साल स्कूल- कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है. इसके बाद राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से चुने हुए प्रतिभागी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें - LNMU में लोक नाटक की प्रस्तुति, सती बिहुला और बहुरा गोढ़िन देखकर मुग्ध हुए दर्शक
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP