दरभंगाः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के नामांकन पर दरभंगा पहुंचे. यहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन एक भी किसानो का ना तो कर्ज माफ हुआ और ना ही किसी बेरोजगार को भत्ता मिला. रोजगार देने के नाम पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री 'बेरोजगारों का बैंड बजाओ, बंदर नचाओ' की बात कर रहे हैं.
एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले करें शर्म
शिवराज सिंह ने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आतंकवाद का साथ देने वाले इन लोगों को शर्म करनी चाहिए. पुलवामा की घटना को ये लोग दुर्घटना और फिक्सिंग कह रहे हैं. एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. एक तरफ सेना के एक तरफ युद्धवीर है जो लाश गिराने का काम करते हैं और दूसरी तरफ गिद्ध वीर है जो लाश गिनने का काम करते हैं.
मोदी हैं भारत के योद्धा पीएम
शिवराज सिंह ने कहा कि भारत के स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी भारत के एक योद्धा पीएम हैं. नए भारत का उदय हो रहा है, भारत के समृद्धशाली विकास का सिलसिला जारी रखने के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना होगा.
एनडीए में हुआ बिहार का विकास
बिहार के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार का अद्भुत और अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव और समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान सहित बिहार के 40 सीट पर जीत दिलाने का संकल्प लिया.