दरभंगा: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है. यहां वन विभाग ने दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर रहने वाले दो सौ से ज्यादा नीलगाय और जंगली सूअर को मारने का आदेश बुधवार को ( orders to shoot nilgai and wild boar) दिया है. डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि एयरपोर्ट के अंदर जानवरों को जिंदा पकड़ना या बेहोश कर बाहर निकालना संभव नहीं है. ऐसे में वर्ल्ड लाइफ को सूचित कर हाई लेवल बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा हवाई अड्डे पर मंडराने लगा नीलगाय का खतरा, समस्या के निदान के लिए कई बार हुई हाई लेवल बैठक
''दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर रह रहे नीलगाय और जंगली सूअर को मारा जाएगा. शूट का आदेश वन विभाग को मिल गया है. शूटर की मदद से जल्द ही नीलगाय और जंगली सूअरों को मारने का काम शुरू कर दिया जाएगा.'' - सुधीर कुमार गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर 200 से ज्यादा जंगली सूअर और नीलगाय हैं. इससे एयरपोर्ट पर कभी भी हादसे का अंदेशा बना रहता है. विमानों की तेज आवाज से ये जंगली जानवर भड़क उठते हैं और खुले में रनवे की तरफ भागने लगते हैं. ऐसे में लैंडिंग या फिर टेकऑफ के समय से बड़ी समस्या बन सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चिंता जताई. जिसके बाद हाईलेवल मीटिंग के बाद वर्ल्ड लाइफ ने ये फैसला लिया है कि उन्हें जिंदा निकालना संभव नहीं तो उन्हें गोली मारा जाए.