दरभंगा: पूरे जिले में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में लोगों का सब कुछ डूब चुका है. लोग सड़कों पर आकर शरण लिए हुए थे. लेकिन बदकिस्मती इतनी थी कि सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. अपने साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को मवेशी के चारा की भी चिंता सता रही है.
आवागमन पूरी तरह बाधित
हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़ का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आया है. सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. घर डूब जाने के बाद आस-पास के लोग इस मुख्य सड़क पर अपना आशियाना डाले हुए थे. लेकिन दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक फीट से लेकर 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है.
रेल लाइन पर बाढ़ का पानी
इसकी वजह से जिला प्रशासन ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीते कई दिनों से मुख्य सड़क पर आवागमन पूर्णता बाधित कर दिया है. बता दें पहले ही दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन पर बाढ़ का पानी हायाघाट के पास मुंडा पुल के गाटर में लगने की वजह से बंद कर दिया गया था.
तय करनी होगी लंबी दूरी
उसके बाद दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने वाली एक ही मुख्य सड़क बची है. वह भी बाढ़ के कारण बाधित हो गई है. अब दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आवागमन करने में लोगों को जोखिम भरा सफर तय करना पड़ेगा या फिर मुजफ्फरपुर होते हुए एक लंबी दूरी तय करनी होगी.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
हनुमान नगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर कहीं 1 फीट, कहीं 2 फीट, तो कहीं 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. जिसके कारण यातायात पूर्णता बाधित किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आगे यातायात संबंधित निर्णय लिए जाएंगे. फिलहाल बाढ़ की जो स्थिति है. उसमें सड़क पर यातायात प्रारंभ करना सही नहीं होगा.