ETV Bharat / state

दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर आया बाढ़ का पानी, आवागमन पूरी तरह बाधित - दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़

दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़ के पानी की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जायेगा. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं बाढ़ की वजह से लोगों को पलायन करना पड़ रहा है.

samastipur
दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर पहुंचा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:07 PM IST

दरभंगा: पूरे जिले में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में लोगों का सब कुछ डूब चुका है. लोग सड़कों पर आकर शरण लिए हुए थे. लेकिन बदकिस्मती इतनी थी कि सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. अपने साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को मवेशी के चारा की भी चिंता सता रही है.

आवागमन पूरी तरह बाधित
हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़ का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आया है. सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. घर डूब जाने के बाद आस-पास के लोग इस मुख्य सड़क पर अपना आशियाना डाले हुए थे. लेकिन दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक फीट से लेकर 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है.

darbhanga
सड़क पर जमा बाढ़ का पानी

रेल लाइन पर बाढ़ का पानी
इसकी वजह से जिला प्रशासन ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीते कई दिनों से मुख्य सड़क पर आवागमन पूर्णता बाधित कर दिया है. बता दें पहले ही दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन पर बाढ़ का पानी हायाघाट के पास मुंडा पुल के गाटर में लगने की वजह से बंद कर दिया गया था.

तय करनी होगी लंबी दूरी
उसके बाद दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने वाली एक ही मुख्य सड़क बची है. वह भी बाढ़ के कारण बाधित हो गई है. अब दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आवागमन करने में लोगों को जोखिम भरा सफर तय करना पड़ेगा या फिर मुजफ्फरपुर होते हुए एक लंबी दूरी तय करनी होगी.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
हनुमान नगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर कहीं 1 फीट, कहीं 2 फीट, तो कहीं 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. जिसके कारण यातायात पूर्णता बाधित किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आगे यातायात संबंधित निर्णय लिए जाएंगे. फिलहाल बाढ़ की जो स्थिति है. उसमें सड़क पर यातायात प्रारंभ करना सही नहीं होगा.

दरभंगा: पूरे जिले में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में लोगों का सब कुछ डूब चुका है. लोग सड़कों पर आकर शरण लिए हुए थे. लेकिन बदकिस्मती इतनी थी कि सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त हो गया है. अपने साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को मवेशी के चारा की भी चिंता सता रही है.

आवागमन पूरी तरह बाधित
हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़ का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन कर सामने आया है. सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. घर डूब जाने के बाद आस-पास के लोग इस मुख्य सड़क पर अपना आशियाना डाले हुए थे. लेकिन दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर एक फीट से लेकर 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है.

darbhanga
सड़क पर जमा बाढ़ का पानी

रेल लाइन पर बाढ़ का पानी
इसकी वजह से जिला प्रशासन ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीते कई दिनों से मुख्य सड़क पर आवागमन पूर्णता बाधित कर दिया है. बता दें पहले ही दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन पर बाढ़ का पानी हायाघाट के पास मुंडा पुल के गाटर में लगने की वजह से बंद कर दिया गया था.

तय करनी होगी लंबी दूरी
उसके बाद दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने वाली एक ही मुख्य सड़क बची है. वह भी बाढ़ के कारण बाधित हो गई है. अब दरभंगा से समस्तीपुर की ओर आवागमन करने में लोगों को जोखिम भरा सफर तय करना पड़ेगा या फिर मुजफ्फरपुर होते हुए एक लंबी दूरी तय करनी होगी.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
हनुमान नगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा ने बताया कि दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर कहीं 1 फीट, कहीं 2 फीट, तो कहीं 3 फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. जिसके कारण यातायात पूर्णता बाधित किया गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आगे यातायात संबंधित निर्णय लिए जाएंगे. फिलहाल बाढ़ की जो स्थिति है. उसमें सड़क पर यातायात प्रारंभ करना सही नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.