दरभंगा(केवटी): जिले में बाढ़ से हुई तबाही की वजह से सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान में एनएच-527 बी पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन बाढ़ पीड़ितों को कुचलते हुए उनकी झोपड़ी पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सड़क हादसे को लेकर हुआ हंगामा
घटना से आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक कोयला स्थान में नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना के बाद केवटी सीओ स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये, पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी. इसके बाद जाम को खत्म कराया जा सका.
सड़क हादसे में 2 की मौत
मृतक के परिजन सुनील यादव ने बताया कि उन्होंने एक पिकअप वैन को तेजी से झोपड़ी की तरफ आते देखा. उन्होंने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को वहां से हटने के लिए आवाज लगाई. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक पिक अप ने उन्हें कुचल दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा
केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की राशि दे दी गई है. इसके अलावा पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि इस सड़क पर बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. जिसको जेखते हुए सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों ओर बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग की जाएगी. साथ ही इन्हें दुर्घटना को लेकर जागरूक भी किया जाएगा.