ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ से बचने के लिए सड़क पर बसायी जिंदगी, पिकअप वैन ने पति-पत्नी को रौंदा

दरभंगा में तेज अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की राशि दी गई है.

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 3:58 PM IST

road accident
भीषण सड़क हादसा

दरभंगा(केवटी): जिले में बाढ़ से हुई तबाही की वजह से सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान में एनएच-527 बी पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन बाढ़ पीड़ितों को कुचलते हुए उनकी झोपड़ी पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे को लेकर हुआ हंगामा

घटना से आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक कोयला स्थान में नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना के बाद केवटी सीओ स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये, पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी. इसके बाद जाम को खत्म कराया जा सका.

road accident
लोगों ने किया सड़क जाम.

सड़क हादसे में 2 की मौत
मृतक के परिजन सुनील यादव ने बताया कि उन्होंने एक पिकअप वैन को तेजी से झोपड़ी की तरफ आते देखा. उन्होंने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को वहां से हटने के लिए आवाज लगाई. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक पिक अप ने उन्हें कुचल दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा
केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की राशि दे दी गई है. इसके अलावा पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि इस सड़क पर बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. जिसको जेखते हुए सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों ओर बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग की जाएगी. साथ ही इन्हें दुर्घटना को लेकर जागरूक भी किया जाएगा.

दरभंगा(केवटी): जिले में बाढ़ से हुई तबाही की वजह से सड़क पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. बताया जा रहा है कि केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान में एनएच-527 बी पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन बाढ़ पीड़ितों को कुचलते हुए उनकी झोपड़ी पर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सड़क हादसे को लेकर हुआ हंगामा

घटना से आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक कोयला स्थान में नेशनल हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना के बाद केवटी सीओ स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये, पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि दी. इसके बाद जाम को खत्म कराया जा सका.

road accident
लोगों ने किया सड़क जाम.

सड़क हादसे में 2 की मौत
मृतक के परिजन सुनील यादव ने बताया कि उन्होंने एक पिकअप वैन को तेजी से झोपड़ी की तरफ आते देखा. उन्होंने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को वहां से हटने के लिए आवाज लगाई. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक पिक अप ने उन्हें कुचल दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा
केवटी सीओ अजीत कुमार झा ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की राशि दे दी गई है. इसके अलावा पारिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि इस सड़क पर बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. जिसको जेखते हुए सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों ओर बांस-बल्लों से बैरिकेडिंग की जाएगी. साथ ही इन्हें दुर्घटना को लेकर जागरूक भी किया जाएगा.

Last Updated : Jul 28, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.