दरभंगा: इन दिनों बिहार में लगातार नदियों का जलस्तर (water level of rivers) बढ़ रहा है. दरभंगा में भी तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बागमती और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदियों के उफान में आते ही निचले इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. प्रखंड के अम्मा, बहपत्ती, छतौना, काली, डीहलाही, नरदरिया और पोअरिया गांव के खेतों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में नदियों का रौद्र रूप: कई जिलों में घुसा पानी, कहीं नदी में समाए घर..तो कहीं लोग खुद तोड़ रहे आशियाना
नदियों का जलस्तर बढ़ा: बढ़ते जलस्तर के कारण बहपत्ती जाने वाली सड़क में बने पुलिया पर प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग होने की संभावना है. बाढ़ की आशंका से यहां के लोग सहमे हुए हैं. इस प्रखंड की सभी 14 पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित हो जाती है. बाढ़ के समय में यहां के लोगों को खाने पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि मवेशियों के सामने सूखा चारा की भी किल्लत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: डराने लगी नदियां: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
सरकारी मदद का इंतजार: वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए फिलहाल प्रशासनिक स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ कैलाश चौधरी ने बताया कि पुलिया पर पानी आ जाने पर अम्मा और बहपत्ती गांव के लोगों का आवागमन बहाल करने के लिए नाव उपलब्ध कराई जा रही है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रभावित जगहों पर सरकारी स्तर से दी जाने वाली सभी सुविधा जल्द मुहैया करा दी जाएगी.
पढ़ें- अलर्ट रहें..! बिहार में तेजी से बढ़ रहा बाढ़ का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी