दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में बदले की आग में जमकर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गांव के तारालाही चौक पर अपराधियों ने चाय की दुकान पर तबातोड़ फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले में राजकुमार यादव, हकरू यादव और परीक्षण यादव को गोली लगी है.
इन्होंने की फायरिंग
फायरिंग करने वाले कोई और नहीं गांव का ही रवि सिंह और उसके साथी बताए जा रहे हैं. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रवि ने अपने साथियों के साथ मौके वारदात पर तबातोड़ फायरिंग की और फरार हो निकला. हुए वहां से भाग निकले. इस फायरिंग में परीक्षण यादव और बैजू यादव की मौत हो गई है.
बदले की आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर 2018 को जमीनी विवाद में सुनील सिंह की हत्या हो गई थी. जिसमे हकरू यादव और राजकुमार यादव को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और दोनों 29 मार्च को बेल पर बाहर निकले थे. हकरू यादव की माने, तो उस कांड में इन्हें फंसाया गया था. वहीं, बदला लेने के लिए सुनील सिंह का भाई रवि सिंह ने इन पर पर हमला किया है.
क्या बोले सिटी एसपी
मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में दो लोगो की मौत हुई है. एक घायल की बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है. इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है. बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.