ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दरभंगा, 2 की मौत

दरभंगा में अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. इस फायरिंग में दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:42 PM IST

firing in darbhanga two died

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में बदले की आग में जमकर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गांव के तारालाही चौक पर अपराधियों ने चाय की दुकान पर तबातोड़ फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले में राजकुमार यादव, हकरू यादव और परीक्षण यादव को गोली लगी है.

जानकारी देते चश्मदीद और एसपी

इन्होंने की फायरिंग
फायरिंग करने वाले कोई और नहीं गांव का ही रवि सिंह और उसके साथी बताए जा रहे हैं. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रवि ने अपने साथियों के साथ मौके वारदात पर तबातोड़ फायरिंग की और फरार हो निकला. हुए वहां से भाग निकले. इस फायरिंग में परीक्षण यादव और बैजू यादव की मौत हो गई है.

बदले की आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर 2018 को जमीनी विवाद में सुनील सिंह की हत्या हो गई थी. जिसमे हकरू यादव और राजकुमार यादव को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और दोनों 29 मार्च को बेल पर बाहर निकले थे. हकरू यादव की माने, तो उस कांड में इन्हें फंसाया गया था. वहीं, बदला लेने के लिए सुनील सिंह का भाई रवि सिंह ने इन पर पर हमला किया है.

क्या बोले सिटी एसपी
मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में दो लोगो की मौत हुई है. एक घायल की बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है. इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है. बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में बदले की आग में जमकर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

गांव के तारालाही चौक पर अपराधियों ने चाय की दुकान पर तबातोड़ फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले में राजकुमार यादव, हकरू यादव और परीक्षण यादव को गोली लगी है.

जानकारी देते चश्मदीद और एसपी

इन्होंने की फायरिंग
फायरिंग करने वाले कोई और नहीं गांव का ही रवि सिंह और उसके साथी बताए जा रहे हैं. दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रवि ने अपने साथियों के साथ मौके वारदात पर तबातोड़ फायरिंग की और फरार हो निकला. हुए वहां से भाग निकले. इस फायरिंग में परीक्षण यादव और बैजू यादव की मौत हो गई है.

बदले की आग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर 2018 को जमीनी विवाद में सुनील सिंह की हत्या हो गई थी. जिसमे हकरू यादव और राजकुमार यादव को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और दोनों 29 मार्च को बेल पर बाहर निकले थे. हकरू यादव की माने, तो उस कांड में इन्हें फंसाया गया था. वहीं, बदला लेने के लिए सुनील सिंह का भाई रवि सिंह ने इन पर पर हमला किया है.

क्या बोले सिटी एसपी
मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में दो लोगो की मौत हुई है. एक घायल की बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है. इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है. बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लोगो को पता चला कि तारालाही चौक पर चाय की दुकान पर अपराधियो ने तबातोड़ फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया है। जिसके बाद जिसने भी सुना बिना समय बिताये घटना स्थल पर पहुंचकर घायल लोगो को अस्पताल भेजते हुए इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। पुलिस भी बिना समय बिताये अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज करवाने में जुट गई। हांलाकि इलाज के क्रम में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है।

दरअसल तारालाही चौक स्थित बैजू यादव की दुकान पर राजकुमार यादव, हकरू यादव और परीक्षण यादव शाम को चाय पी रहे थे। उसी क्रम में गांव के ही रवि सिंह अपने साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से पहुंचे और तबातोड़ फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। जिसमे चाय दुकानदार बैजू यादव, राजकुमार यादव और परीक्षण यादव घायल हो गए। जिसके बाद गंभीर अवस्था मे तीनो को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिसमें परीक्षण यादव और बैजू यादव की मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर 2018 को जमीनी विवाद में सुनील सिंह की हत्या हो गई थी। जिसमे हकरू यादव और राजकुमार यादव को आरोपी बनाया गया था। जिसमे दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और दोनों 29 मार्च को बेल पर बाहर निकले थे। हकरू यादव की माने तो उस कांड में हमलोगों को फंसाया गया था। हमको लगता है उसी का बदला लेने के लिए सुनील सिंह का भाई रवि सिंह हमलोगों पर हमला किया है। हांलाकि मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में दो लोगो की मौत हुई है और एक घायल की बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है और इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है। बहुत जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Byte ---------------

हकरू यादव, चश्मदीद
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी





Body:NO


Conclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.