दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इस्माइल गंज मुहल्ले में शहीद हुसैन के घर आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने की खबर पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची. हालांकि अग्निशमन की टीम को देर से पहुंचने पर लोगों के गुस्सा का सामना करना पड़ा.
देर से पहुंची अग्निशमन की टीम
आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. हालांकि घटना के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि अग्निशमन की टीम काफी देर से पहुंची. इससे स्थानीय लोगो ने गुस्सा जाहिर किया. घर में आग की सूचना मिलते ही घर के मालिक आनन-फानन में घर पहुंचे. घर का ताला खोल, आग बुझाने में जुट गए.
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू
हालांकि तब तक घर का आधा से अधिक सामान जल कर ख़ाक हो चुका था. काफी मश्कत के बाद स्थानीय लोग की मदद से आग पर काबू पाया गया. मोहम्मद शाहिद ने मीडिया को बताया कि घर से बाहर जाने के बाद आग लगने की सूचना मिली. घर से आग की लपटों के साथ धुंआ निकल रहा था. घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कपड़े जल चुके हैं. आकलन के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है.