दरभंगाः दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) के ऑडिटोरियम में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार (Sushil Kumar Modi) मोदी भाषण दे रहे थे. आग लगने के बाद सभागार में अफरा-तफरी मच गई.
इसे भी पढ़ें- नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने वालों को वरुण गांधी ने लगाई फटकार
घटना उस वक्त घटी जब सुशील मोदी बीजेपी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अचानक प्रेक्षागृह के गैलरी में लगे वॉल फैन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते पूरे गैलरी में अफरातफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने दौर कर दीवाल पर टंगे पंखा को उतारकर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाए जाने के बाद कार्यक्रम की दोबारा शुरुआत की गई.
बता दें कि पीएम मोदी के 71वें जन्म दिवस पर चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत 2 अक्टूबर को भाजपा जिला कमिटी के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. इसमें शिरकत करने के बाद डीएमसीएच के ऑडोटोरियम में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने के लिए सुशील मोदी पहुंचे थे. भाजपा सांसद ने इसके बाद सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एम्स निर्माण स्थल, नगर निगम स्थित टीका केन्द्र एवं एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढे़ं- गांधी जयंती स्पेशल: चंपारण का 'राजकुमार'.. जिनकी वजह से गांधी बने 'महात्मा'