दरभंगाः बिहार के दरभंगा में नगर निगम कार्यालय से सटे राजेंद्र भवन टाउन हॉल में बने वायु प्रदूषण मापक यंत्र के कंट्रोल रूम में शनिवार को अचानक आग (Explosion in Darbhanga air pollution control room) लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कंट्रोल रूम में आग लगने के बाद वायु प्रदूषण मापक यंत्र ने काम करना बंद कर दिया है. आग लगने के बाद आसपास के रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, एक महिला और एक बच्चा झुलसा
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूः आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ी मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, कंट्रोल रूम में लगे सभी सामान जलकर खाक हो गए. आग पर काबू पाने के बाद कंट्रोल रूम को जेसीबी मशीन से कंट्रोल रूम को तोड़ दिया गया. इस अगलगी में लगभग 50 लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है.
आग लगने के बाद तीन-चार बार धमाका हुआः इस कंट्रोल रूम से सटे कचरा उठाने वाले 2 दर्जन से अधिक गाड़ी भी खड़ी थी. लेकिन गाड़ी चालकों ने तुरंत सभी गाड़ियों को हटा लिया. नहीं तो स्थिति और भयावह हो जाती. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण कक्ष से अचानक आग की लपटें उठने लगी. इस बीच दो बार ब्लास्ट होने की जोरदार आवाजें आईं. इससे यहां अफरातफरी का माहौल बन गया था. आसपास के घर में रहने वाले लोग डर से घर छोड़कर दूर चले गए.
50 लाख की लागत से प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित हुआ थाः आग लगने के बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं, नगर निगम के कर्मी ने बताया कि यह प्रदूषण नियंत्रण कक्ष राज्य प्रदूषण नियंत्रण कक्ष के द्वारा मोनिटरिंग होती है. हमें जब इसकी सूचना मिली तो हमने अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. इसकी स्थापना 2021 में करीब 50 लाख की लागत से हुई थी.
"प्रदूषण नियंत्रण कक्ष से अचानक आग की लपटें उठने लगी. इस बीच दो बार ब्लास्ट होने की जोरदार आवाजें आईं. इससे यहां अफरातफरी का माहौल बन गया था. आसपास के घर में रहने वाले लोग डर से घर छोड़कर दूर चले गए"- जमाल, स्थानीय
"आग लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं है. इसकी बाद में जांच की जाएगी. स्टेट पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का एक माॅनिटरिंग स्टेशन में आग लगी है. हमलोगों ने नगर निगम से हटकर इसे दूर बनवाए थे. क्योंकि कभी अगर ऐसी स्थिति आए तो नगर निगम इसकी चपेट में नहीं आए" - नगर निगमकर्मी