दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के खैरा पंचायत स्थित जलोखर खैरा गांव में 13 घर और खराजपुर अहिला गांव में एक घर में अगलगी की घटना हुई. प्रभावित परिवारों को जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन और एसएम के निर्देश पर बहादुरपुर के अंचलाधिकारी ने सहायता राशि उपलब्ध करवाया.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
अंचलाधिकारी ने सभी पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही पॉलिथीन सीट भी मुहैया करवाया है. वहीं, अन्य सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है.
आपदा प्रबंधन के अंतर्गत पीड़ितों को मदद
बता दें कि इस अगलगी की घटना को लेकर डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरपुर एवं अंचलाधिकारी बहादुरपुर को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए भेजा. साथ ही जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. इसलिए आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अंतर्गत पीड़ितों को सहायता राशि दी गई.