दरभंगा (केवटी): केवटी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के संग दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए मामले में पहल की है. केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले में कांड संख्या 171/20 दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
नाबालिग के संग दुष्कर्म का प्रयास
दर्ज मामले में 5 वर्षीया बच्ची की मां ने कहा कि 17 नवंबर को पड़ोस के ही नंदा सहनी का पुत्र 22 वर्षीय प्रकाश सहनी ने घर के बाहर खेल रही उसकी बेटी को उठाकर रजोखर पोखर की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. तब तक वह अपनी बेटी को खोजती हुई वहां पहुंच गई और उसे बचा लिया.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी
बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह फिर से किसी बच्ची के संग ऐसा काम करने की हिम्मत नहीं कर सके. उधर, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में कर रही है.