ETV Bharat / state

सरकारी खाद की कालाबजारी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, खाद ले जाते पिकअप को रोका - बिस्कोमान गोदाम

दरभंगा के केवटी में स्थानीय किसानों ने सरकारी खाद की कालाबजारी को लेकर हंगामा किया. किसानों ने कहा कि केवटी से दूसरे जिले में मंहगे दामों पर खाद की बिक्री की जा रही है.

Black marketing of manure
सरकारी खाद की कालाबजारी
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:25 PM IST

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी प्रखण्ड क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित बिस्कोमान गोदाम से यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी को इलाके के किसानों ने रोक दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीआर 32 जी 0738 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली पिकअप लालगंज बिस्कोमान गोदाम में रखे इफको कंपनी के यूरिया खाद को मजदूरों के माध्यम से लादा जा रहा था. इस खाद का भंडारण प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर उपलब्ध कराने के लिए किया गया था.

खाद लदे पिकअप को जाने से रोका
गोदाम से कुल 70 बैग यूरिया खाद को निकाले जाते देख आस-पास के किसान भड़क गए और खाद लदे पिकअप को जाने से रोक दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों को दे दी. सूचना पर प्रखंड कृषि अधिकारी मनोज कुमार मिश्र लालगंज पहुंचकर घटना के बारे में बिस्कोमान प्रबंधक सर्वजीत कुमार कर्ण से पूछताछ की. इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी को विषय की जानकारी देकर दिशा-निर्देश मांगा.

दूसरे जिले में नहीं भेजा जाएगा खाद
वहीं, बाद में बीएओ ने पत्रकारों को बताया कि नियम के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले में खाद नहीं भेजा जाएगा. इसलिए पिकअप पर लदे सभी खाद के बोरे को दोबारा बिस्कोमान गोदाम में उतार कर रखवाया गया. उन्होंने कहा कि इस खाद का उपयोग केवटी प्रखंड के किसानों के बीच ही होगा. मौके पर लालगंज पंचायत पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, मुकेश कुमार, सीताराम यादव, डब्बू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे,

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी प्रखण्ड क्षेत्र के लालगंज पंचायत स्थित बिस्कोमान गोदाम से यूरिया खाद की हो रही कालाबाजारी को इलाके के किसानों ने रोक दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीआर 32 जी 0738 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली पिकअप लालगंज बिस्कोमान गोदाम में रखे इफको कंपनी के यूरिया खाद को मजदूरों के माध्यम से लादा जा रहा था. इस खाद का भंडारण प्रखंड के किसानों को सरकारी दर पर उपलब्ध कराने के लिए किया गया था.

खाद लदे पिकअप को जाने से रोका
गोदाम से कुल 70 बैग यूरिया खाद को निकाले जाते देख आस-पास के किसान भड़क गए और खाद लदे पिकअप को जाने से रोक दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों को दे दी. सूचना पर प्रखंड कृषि अधिकारी मनोज कुमार मिश्र लालगंज पहुंचकर घटना के बारे में बिस्कोमान प्रबंधक सर्वजीत कुमार कर्ण से पूछताछ की. इसके साथ ही जिला कृषि अधिकारी को विषय की जानकारी देकर दिशा-निर्देश मांगा.

दूसरे जिले में नहीं भेजा जाएगा खाद
वहीं, बाद में बीएओ ने पत्रकारों को बताया कि नियम के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले में खाद नहीं भेजा जाएगा. इसलिए पिकअप पर लदे सभी खाद के बोरे को दोबारा बिस्कोमान गोदाम में उतार कर रखवाया गया. उन्होंने कहा कि इस खाद का उपयोग केवटी प्रखंड के किसानों के बीच ही होगा. मौके पर लालगंज पंचायत पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, मुकेश कुमार, सीताराम यादव, डब्बू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.