ETV Bharat / state

पंचायत स्तर पर किसान काउंसिल ने सरकार के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

author img

By

Published : May 26, 2021, 3:15 PM IST

दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली पंचायत, बीयूनी अंदामा पंचायत, बारूआरा पंचायत, मेकना वेदा पंचायत समेत कई पंचायतों में किसान काउंसिल की ओर से विरोध मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान कहा गया कि जबतक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

protest
विरोध प्रदर्शन

दरभंगा: अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर बुधवार को देशव्यापी काला दिवस मनाया गया. जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली पंचायत, बीयूनी अंदामा पंचायत, बारूआरा पंचायत, मेकना वेदा पंचायत समेत कई पंचायतों में किसान काउंसिल की ओर से विरोध मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान बिरनिया चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.

यह भी पढ़ें- किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

सरकार वापस ले काला कानून
इस अवसर पर बहादुरपुर किसान काउंसिल के प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा "नरेंद्र मोदी की सरकार जबसे देश में आई है एक से एक किसान और मजदूर विरोधी कानून बना रही है. देश में सबसे बड़ा और लंबा किसान आंदोलन चल रहा है. किसानों की शहादत हुई है. मगर सरकार किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं ले रही है. किसान एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल वापस लेने और कृषि से संबंधित काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं."

"बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बंद हैं. अंदामा स्थित स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति है. इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है. अविलंब इसकी मरम्मत की जाए."- राम सागर पासवान, प्रखंड सचिव, बहादुरपुर किसान काउंसिल

जारी रहेगा आंदोलन
मिर्जापुर देकुली में आयोजित सभा में मोहम्मद कलाम, सुशीला देवी और भीम पासवान ने कहा कि जब तक कृषि संबंधित तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की लापरवाही के चलते देकुली के पिता-पुत्र की मौत हुई. अभी तक इस घटना की जांच नहीं कराई गई है. बहादुरपुर समुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी अक्षम हैं. उन्हें अविलंब हटाया जाए. देकुली स्थित स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बंद है. नर्स और कर्मचारी घर बैठे वेतन ले रहे हैं. अभिलंब इस केंद्र पर डॉक्टर की तैनाती की जाए.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- असल मुद्दे से भटका कर देश को कर रहे गुमराह

दरभंगा: अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर बुधवार को देशव्यापी काला दिवस मनाया गया. जिले के बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर देकुली पंचायत, बीयूनी अंदामा पंचायत, बारूआरा पंचायत, मेकना वेदा पंचायत समेत कई पंचायतों में किसान काउंसिल की ओर से विरोध मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान बिरनिया चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया.

यह भी पढ़ें- किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

सरकार वापस ले काला कानून
इस अवसर पर बहादुरपुर किसान काउंसिल के प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा "नरेंद्र मोदी की सरकार जबसे देश में आई है एक से एक किसान और मजदूर विरोधी कानून बना रही है. देश में सबसे बड़ा और लंबा किसान आंदोलन चल रहा है. किसानों की शहादत हुई है. मगर सरकार किसान विरोधी काला कानून वापस नहीं ले रही है. किसान एमएसपी की गारंटी वाला कानून बनाने, बिजली संशोधन बिल वापस लेने और कृषि से संबंधित काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं."

"बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बंद हैं. अंदामा स्थित स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति है. इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है. अविलंब इसकी मरम्मत की जाए."- राम सागर पासवान, प्रखंड सचिव, बहादुरपुर किसान काउंसिल

जारी रहेगा आंदोलन
मिर्जापुर देकुली में आयोजित सभा में मोहम्मद कलाम, सुशीला देवी और भीम पासवान ने कहा कि जब तक कृषि संबंधित तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की लापरवाही के चलते देकुली के पिता-पुत्र की मौत हुई. अभी तक इस घटना की जांच नहीं कराई गई है. बहादुरपुर समुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी अक्षम हैं. उन्हें अविलंब हटाया जाए. देकुली स्थित स्वास्थ्य केंद्र बरसों से बंद है. नर्स और कर्मचारी घर बैठे वेतन ले रहे हैं. अभिलंब इस केंद्र पर डॉक्टर की तैनाती की जाए.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव पर भड़के तेज प्रताप, कहा- असल मुद्दे से भटका कर देश को कर रहे गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.