दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच के गायनिक विभाग में गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की हुई मौत को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने गुरुवार को हंगामा किया. दलित शोषण मुक्ति मंच की ओर से कर्पूरी चौक पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक का पुतला दहन किया गया.
17 मई को हुई थीं भर्ती
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने गंगा देवी की मौत के जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की भी मांग की. बता दें 17 मई को गंगा देवी को प्रसव के लिए डीएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती कराया गया था. जहां गंगा देवी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था.
ब्लड चढ़ाने से बिगड़ी तबियत
इस दौरान डॉक्टरों ने गंगा देवी के परिजन को खून लाने को कहा. जिसके बाद परिजन ब्लड बैंक से खून लेकर आए. डॉक्टर ने जैसे ही ब्लड चढ़ाया, उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने गलत ब्लड चढ़ाने से मौत का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. प्रदर्शन कर रहे श्याम भारती ने कहा कि डीएमसीएच में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
परिजनों ने की मुआवजा की मांग
श्याम भारती ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की मौत हो जाती है. अस्पताल प्रशासन कार्रवाई के बदले मामले की लीपापोती में लगी हुई है. इसी के खिलाफ हम लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अस्पताल अधीक्षक और प्राचार्य का पुतला दहन करने का काम किया है. साथ ही हम लोग इस प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं कि मौत के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई हो. साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिले.