दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुक्ष्म व लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र की स्थापना के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान तीन प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा गया.
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा नगर के मिर्जापुर मोहल्ले में स्थित सृजन मिथिला नामक संस्था को मिथिला पेंटिंग एडेड परिधान कलस्टर योजना अन्तर्गत चयन किये जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया. उन्होंने बताया कि यह संस्था मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण केन्द्र-सह-पेंटिंग एडेड परिधान / बुटिक निर्माण व प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करती है. यहां पर मिथिला की प्राचीन व विश्व प्रसिद्ध कला को परिधानों पर चित्रित व उकेर कर कला को उद्यम/व्यवसाय से जोड़कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.
महिलाओं को मिला बड़ा मौका
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने कहा कि कादिराबाद में सिलाई कलस्टर योजना के अन्तर्गत बाहर से आ रहे प्रवासी सिलाई कारीगरों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा. वर्तमान वैश्विक कोरोना महामारी के कारण मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए एवं अन्य परिधानों की सिलाई से संबंधित स्थानीय महिला कामगारों के लिये एक बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है.
पीएम और सीएम मिथिला पेंटेड परिधानों की कर चुके हैं तारीफ
गौरतलब है कि मिथिला पेंटिंग एडेड परिधान कलस्टर योजना के अन्तर्गत स्थानीय उद्यमियों की उद्यमशीलता, उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता बढ़ाने तथा प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी सशक्त उपस्थिति स्थापित कर आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने का उद्देश्य है. बता दें कि मिथिला पेंटिंग कला की एक विश्व प्रसिद्ध विधा है, जिसकी वैश्विक स्तर पर एक पहचान है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी इसकी तारीफ कर चुके हैं.