दरभंगा: लूटकांड मामले में दो दिन बाद भी दरभंगा पुलिस के हाथ खाली है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, एनएच-57 पर सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन में लावारिस हालत में पड़ी दो बाइक को जब्त किया है. दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक की जांच की. आशंका जतायी जा रही है कि ये बाइक लूटकांड में इस्तेमाल की गई होंगी.
दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा कि इस घटना में दूसरे जिलों के आपराधिक गिरोह शामिल हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर इस घटना की लाइजनिंग करने के शक में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: धान के लिए धमकी, हथियार के बल पर रुकवाई कटनी
पुलिस की कई टीम कर रही मामले की जांच
एसएसपी ने कहा कि दरभंगा पुलिस की कई टीमें सोना लूटकांड के आरोपियों को खोजने में लगी हुई है. ये टीम बिहार के दूसरे जिलों में छापेमारी करने गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पटना से आई सीआईडी और एसटीएफ की टीम भी कर रही है. एसएसपी ने कहा कि इस वारदात की जांच की प्रगति के मामले में मीडिया को अभी ज्यादा कुछ बताना सही नहीं होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कांड का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.
पुलिस की हो रही किरकिरी
बता दें कि बुधवार को सुबह करीब 10:30 बजे बड़ा बाजार के अलंकार ज्वेलर्स में 7-8 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने धावा बोल कर लूटपाट की और लूटे गए गहनों का बैग उठा कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.