दरभंगाः कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन जीवनयापन और रोजमर्रा की चीजों और अनिवार्य सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.
लॉकडाउन के नाम पर स्थानीय बाजारों में सामानों की कृत्रिम कमी बताकर कुछ व्यापारियों ने कालाबाजारी का धंधा शुरू करने की शिकायत मिलते ही डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, सभी एसडीओ और एमओ को कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन ने आलू और प्याज का दर किया निर्धारित
वहीं, सामानों की उचित मूल्य पर बिक्री कराने के उदेश्य से जिला आपूर्ति अधिकारी, सदर एसडीओ, एमओ आदि ने बाजार समिति के व्यापारियों के स्टॉक की जांच की और सभी गल्ला व्यवसायियों के साथ बैठक कर, आलू का खुदरा मूल्य 20 रुपये प्रति किलो और प्याज का खुदरा मूल्य 28 रुपये प्रति किलो निर्धारित कर सभी दुकानों पर पोस्टर चिपकवा दिया है. वहीं, आलू और प्याज की थोक दर क्रमश: 1600 रुपये क्विंटल और 2300 रुपये क्विंटल निर्धारित किया गया है. पूरे शहर में माइक से उपभोक्ताओं को बताया जा रहा है कि आवश्यक वस्तुओं की बाजार में कोई कमी नहीं है.
कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कालाबाजारी की सूचना मिलते ही हमने एसडीओ और एमओ को बाजार समिति के दुकानों पर भेजा. साथ ही सामानों के दरों को निर्धारित करते हुए, उसके दुकान के सामने निर्धारित दर का पोस्टर लगाने का निर्देश दिया है.