दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश जारी कर आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. दरअसल, अब बाढ़ सहायता राशि उन्हीं खाता में भेजा जा सकेगा जो आधार से लिंक होंगे. जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी सीओ के साथ ऑनलाइन बैठकर निर्देशित किया कि सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल के सभी लाभार्थियों बैंक खाते को आधार से लिंक करायें.
ये भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार, ये रही पूरी जानकारी
7 मई तक खाते को आधार से कराना होगा लिंक
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए लाभार्थी को अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, एवं मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपनी जन्मतिथि उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को अपने अंचल कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दूरभाष या मोबाइल के माध्यम से सभी लाभुकों से संपर्क कर उनका आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं राशन कार्ड नंबर प्राप्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विकास मित्र, टोला सेवक शिक्षक सहित जो भी संसाधन अँचल में उपलब्ध हैं, उन्हें लगाया जाए तथा हर हाल में 7 मई 2021 तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाए.
8 लाख 39 हजार 494 लाभार्थी पंजीकृत हैं
वहीं, जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को पंचायत वार टीम गठित कर इस कार्य को शीघ्र कराने के निर्देश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर जिले के 8 लाख 39 हजार 494 लाभार्थियों का नाम उनके बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड सहित उपलब्ध हैं.