ETV Bharat / state

दरभंगा: वैक्सीनेशन को लेकर DM ने की बैठक, कहा- चलाया जाएगा टीकाकरण एक्सप्रेस - टीकाकरण एक्सप्रेस

दरभंगा में वैक्सीनेशन को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जाएगा.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : May 23, 2021, 6:21 PM IST

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में टीकाकरण और मास्क वितरण को लेकर बैठक की गई. बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में 32 टीकाकरण केंद्र पर 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण किया जा रहा है. 45 साल से ऊपर के लिए प्रखण्ड मुख्यालय और पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम

डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को हर दिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर 45 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए एक दिन पहले टीकाकरण स्थल चिन्ह्ति करने के लिए कहा. संबंधित मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात करके 45 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिये. डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास अधिकारी को बाढ़ निरोधक और बाढ़ सहायता कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों का टीकाकरण मंगलवार तक पूर्ण करा देने का निर्देश दिया.

टीकाकरण कराने का निर्देश
45 वर्ष से ऊपर वालों का दूसरा डोज के लिए प्रेषित बकाया लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करवा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखण्डों को जितना टीका मिल रहा है, उसे तुरंत लगवाया जाए और उसे समाप्त किया जाए. बैठक में कोविड हिट एप की भी समीक्षा की गयी और बताया गया कि कुछ प्रखण्डों में कार्य संतोषजनक नहीं है. उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि कोविड हिट एप में पॉजिटिव मरीजों की स्थिति को अपलोड किया जाए.

47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जो सक्रिय रहे हैं, उन्हें चालू करा दिया जाए. बताया गया कि जिले में कुल- 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. डीएम ने इनमें से 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सोमवार तक चालू कराने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर में एपीएचसी के चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति हो जाने के कारण एपीएचसी फिलहाल बंद है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 25 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन, शाम में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला संभव

गांव में जाकर लोगों को लगाया जाएगा टीका
वहीं, डी.एम.पी. (हेल्थ) विशाल कुमार ने बताया कि 45 साल से ऊपर वालों के लिए स्थल पर ही टीका लगवाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जाएगा. जिसके द्वारा चलंत वाहन से टीम जाकर गांव के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जीविका को सम्बद्ध किया गया है. इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) से समन्वय स्थापित कर गांवों में टीकाकरणा एक्सप्रेस चलवाया जाए. जहां भी टीकाकरण एक्सप्रेस को जाना हो, वहां एक दिन पहले लोगों को सूचना मिलनी चाहिए.

दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में टीकाकरण और मास्क वितरण को लेकर बैठक की गई. बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में 32 टीकाकरण केंद्र पर 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण किया जा रहा है. 45 साल से ऊपर के लिए प्रखण्ड मुख्यालय और पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CM का निर्देश: सभी योग्य लाभुकों को मिले आवास योजना का लाभ, जल-जीवन-हरियाली योजना पर हो तेजी से काम

डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को हर दिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर 45 साल से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए एक दिन पहले टीकाकरण स्थल चिन्ह्ति करने के लिए कहा. संबंधित मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि से बात करके 45 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिये. डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास अधिकारी को बाढ़ निरोधक और बाढ़ सहायता कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों का टीकाकरण मंगलवार तक पूर्ण करा देने का निर्देश दिया.

टीकाकरण कराने का निर्देश
45 वर्ष से ऊपर वालों का दूसरा डोज के लिए प्रेषित बकाया लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करवा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखण्डों को जितना टीका मिल रहा है, उसे तुरंत लगवाया जाए और उसे समाप्त किया जाए. बैठक में कोविड हिट एप की भी समीक्षा की गयी और बताया गया कि कुछ प्रखण्डों में कार्य संतोषजनक नहीं है. उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि कोविड हिट एप में पॉजिटिव मरीजों की स्थिति को अपलोड किया जाए.

47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि विभागीय निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जो सक्रिय रहे हैं, उन्हें चालू करा दिया जाए. बताया गया कि जिले में कुल- 47 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. डीएम ने इनमें से 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सोमवार तक चालू कराने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर में एपीएचसी के चिकित्सकों के प्रतिनियुक्ति हो जाने के कारण एपीएचसी फिलहाल बंद है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 25 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन, शाम में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला संभव

गांव में जाकर लोगों को लगाया जाएगा टीका
वहीं, डी.एम.पी. (हेल्थ) विशाल कुमार ने बताया कि 45 साल से ऊपर वालों के लिए स्थल पर ही टीका लगवाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जाएगा. जिसके द्वारा चलंत वाहन से टीम जाकर गांव के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जीविका को सम्बद्ध किया गया है. इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) से समन्वय स्थापित कर गांवों में टीकाकरणा एक्सप्रेस चलवाया जाए. जहां भी टीकाकरण एक्सप्रेस को जाना हो, वहां एक दिन पहले लोगों को सूचना मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.