दरभंगा: कोविड-19 संक्रमण रोकथाम को लेकर बिहार के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिसमें दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी बाबूराम भी शामिल हुए. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सचिव को कोरोना गाइडलाइन और मरीजों की संख्या से अवगत कराया गया है.
पढ़ें: दरभंगा में कोरोना वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक, टीका लेने पहुंच रहे लोग परेशान
शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे प्रतिष्ठान
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार सभी दुकानें, प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक खुलेंगे. अगर कहीं पर गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अनुमंडल एवं थाना स्तर पर बैठक कर धार्मिक संगठनों तथा पूजा समितियों को सरकार के आदेश से अवगत करा दिया जाएगा. आमजनों के लिए धार्मिक स्थल प्रतिबंधित किया गया है.
18 अप्रैल 2021 तक शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
डीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान अब 18 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे. उन्होंने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों पर कोविड सुरक्षात्मक उपाय, मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी इत्यादि का सौ फीसदी अनुपालन हो. इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग कराकर लोगों में जागरूकता फैलाने एवं उपरोक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे.