दरभंगा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जारी लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को परिवार चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई स्वयंसेवी संगठन और सक्षम लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 400 राशन व अन्य जरूरी सामान के पैकेट बना कर जरूरतमंदों के बीच बांटे गए.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-chamber-of-commerce-help-pkg-7203718_25042020153644_2504f_1587809204_908.png)
इस काम में दरभंगा पुलिस ने भी अपनी भागीदारी निभाई. एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने भी गरीबों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया. एसएसपी बाबू राम ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस काम के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा कि संकट के समय सभी सक्षम लोगों का कर्तव्य है कि वे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-chamber-of-commerce-help-pkg-7203718_25042020153644_2504f_1587809204_280.png)
दरभंगा पुलिस ने निभाई भागीदारी
वहीं, डिवीजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बड़े से बड़े व्यापारी को नुकसान हुआ है लेकिन जिन लोगों के सामने भोजन तक का संकट आ गया है, हमें उनके बारे में पहले सोचना चाहिए. इसी के तहत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राशन व अन्य जरूरी सामान के 400 पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे. कार्यक्रम में भागीदारी देने के लिए उन्होंने दरभंगा पुलिस को धन्यवाद भी कहा.