दरभंगा:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रारंभिक दौर में जहां-जहां ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी, उस ईवीएम को तत्काल बदल दिया गया है और सभी जगह शांति पूर्ण मतदान चल रहा है. अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है.
दरअसल, जिलाधिकारी त्यागराजन अपना मत का प्रयोग करने के लिए अपनी पत्नी के साथ आदर्श मध्य विद्यालय पर मतदान करने पहुंचे. आम मतदाताओं की तरह वे भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सभी केंद्रों पर चल रहा है. भारी मात्रा में लोग बूथ पर आकर अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हम लोग के स्तर से इको फ्रेंडली बूथ का इंतजाम किया गया है. कई मॉडल बूथ का इंतजाम किया गया है. साथ ही विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था कई की गई है, एस्कॉर्ट के बच्चे के माध्यम से उन लोगों का व्हील चेयर और रैम की व्यवस्था की गई है.
मतदाताओं से की अपील लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर लें हिस्सा
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि आज शाम तक भारी मात्रा में लोग आकर अपना मत का प्रयोग करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह में कुछ जगहों से ईवीएम की खराबी की बातें सामने आई थी. सूचना मिलने के बाद तुरंत सभी ईवीएम को बदल दिया गया और अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. वहीं उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि सभी लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में आज शाम के 6 बजे तक बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र बन सके.