ETV Bharat / state

दरभंगा: रोजगार सृजन को लेकर जिला प्रशासन सजग, DM की अध्यक्षता में हुई बैठक - District Industrial Innovation Plan

प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना चलाया जा रहा है. इसके तहत उद्यमी और मजदूरों को सहयोग और प्रोत्साहन देकर रोजगार शुरू करवाया जाएगा. वहीं, डीएम ने 22 जुलाई तक तीन यूनिट के कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया है.

The district administration is very conscious about creating employment for workers and entrepreneurs
The district administration is very conscious about creating employment for workers and entrepreneurs
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:54 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इसी कारण से डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में ‘जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना’ के अंतर्गत औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दूसरे राज्यों से लौटे उद्यमियों और मजदूरों को सहयोग और प्रोत्साहन देने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में मखाना प्रसंस्करण उद्योग, मिथिला पेंटिंग का प्रचार और पेवर ब्लॉक का निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई. जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से 5 इकाइयों की स्थापना के लिए 50 लाख की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, डीएम की ओर से 22 जुलाई तक 3 यूनिट को शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

बिचौलियों को हटाने के निर्देश

इस बैठक के दौरान मखाना उद्योग की स्थापना के संबंध में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मखाना उत्पादन और संस्करण के बाद किसान से बाजार तक पहुंचने में जिला प्रशासन और उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से बिचौलियों को हटाया जाना चाहिए. इसी तरह मिथिला पेंटिंग अंतर्गत कपड़ा, सिलाई, कलाकार, कार्य और पूंजी आदि का आकलन कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने अन्य यूनिट को भी जल्द शुरू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

डीएम ने दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश
इस बैठक में जीएम और डीआईसी को 5 इकाइयों से अधिक मांग आने पर अतिरिक्त इकाइयों और मजदूरों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम का आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जीएम और डी आई सी की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत 67 लोगों का डेटाबेस तैयार किया गया है और 17 लोगों को बैंक के जरिए लोन दिलाने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग और मखाना प्रसंस्करण के नोडल पदाधिकारी की ओर से भी डीएम ने सूचना प्राप्त करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण दूसरे राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इसी कारण से डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में ‘जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना’ के अंतर्गत औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दूसरे राज्यों से लौटे उद्यमियों और मजदूरों को सहयोग और प्रोत्साहन देने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में मखाना प्रसंस्करण उद्योग, मिथिला पेंटिंग का प्रचार और पेवर ब्लॉक का निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई. जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के तहत बिहार सरकार की ओर से 5 इकाइयों की स्थापना के लिए 50 लाख की अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, डीएम की ओर से 22 जुलाई तक 3 यूनिट को शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

बिचौलियों को हटाने के निर्देश

इस बैठक के दौरान मखाना उद्योग की स्थापना के संबंध में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मखाना उत्पादन और संस्करण के बाद किसान से बाजार तक पहुंचने में जिला प्रशासन और उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से बिचौलियों को हटाया जाना चाहिए. इसी तरह मिथिला पेंटिंग अंतर्गत कपड़ा, सिलाई, कलाकार, कार्य और पूंजी आदि का आकलन कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने अन्य यूनिट को भी जल्द शुरू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

डीएम ने दिए कई जरूरी दिशा-निर्देश
इस बैठक में जीएम और डीआईसी को 5 इकाइयों से अधिक मांग आने पर अतिरिक्त इकाइयों और मजदूरों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम का आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जीएम और डी आई सी की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत 67 लोगों का डेटाबेस तैयार किया गया है और 17 लोगों को बैंक के जरिए लोन दिलाने की प्रक्रिया जारी है. वहीं, इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग और मखाना प्रसंस्करण के नोडल पदाधिकारी की ओर से भी डीएम ने सूचना प्राप्त करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.