ETV Bharat / state

दरभंगा: भारी बारिश और बाढ़ के खतरे को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट - Warning issued by Disaster Management Department

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भारी बारिश के आगमन को लेकर चेतावनी जारी की गई. वहीं, बांध की पेटी में रहने वाले लोगों को किसी ऊंचे स्थान पर चले जाने के निर्देश दिए गए. वहीं, पुल पुलियों को निर्माण कार्य को रोककर अवरोध हटाने के निर्देश दिए गए.

Disaster Management Department released alert regarding the risk of heavy rain and floods in Darbhanga
Disaster Management Department released alert regarding the risk of heavy rain and floods in Darbhanga
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 9:16 PM IST

दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से दरभंगा सहित कई जिलों में 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के साथ बैठक की. इस दौरान बारिश के कारण बाढ़ की समस्या को लेकर बातचीत की गई.

इस बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के लिए कार्यकारी 5 एजेसियों की ओर से सूचित किया गया है. इसीलिए मीडिया के माध्यम से जिले के सभी लोगों को अलर्ट कर दिया जाए कि वे इस दौरान अपने घरों में ही रहें. वहीं, बांध की पेटी में रहने वाले लोगों को परिजनों और अपने मवेशियों के लिए ऊंचा स्थल चिह्नित करने या ऊंचे स्थान पर चले जाने के लिए जागरूक करें. साथ ही संजीव हंस ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को सूचित किया जा चुका है कि जहां भी बांध में बारिश के कारण दरार पड़ गया हो या छिद्र हो गया हो तुरंत उसकी मरम्मती करवा दें.

दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करने का आश्वासन

इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जहां-जहां पुल निर्माण के कार्य चल रहे हैं, वहां कार्य रूकवाकर पानी की धारा के लिए मार्ग को अवरोध मुक्त कर दिया जाए, खासकर कमला नदी के क्षेत्र में. वहीं, उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि फ्लड फायटिंग में कार्य करने वाले संवेदकों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. इस बैठक के दौरान डीएम ने सभी आवश्यक दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से दरभंगा सहित कई जिलों में 9 जुलाई से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के साथ बैठक की. इस दौरान बारिश के कारण बाढ़ की समस्या को लेकर बातचीत की गई.

इस बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के लिए कार्यकारी 5 एजेसियों की ओर से सूचित किया गया है. इसीलिए मीडिया के माध्यम से जिले के सभी लोगों को अलर्ट कर दिया जाए कि वे इस दौरान अपने घरों में ही रहें. वहीं, बांध की पेटी में रहने वाले लोगों को परिजनों और अपने मवेशियों के लिए ऊंचा स्थल चिह्नित करने या ऊंचे स्थान पर चले जाने के लिए जागरूक करें. साथ ही संजीव हंस ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को सूचित किया जा चुका है कि जहां भी बांध में बारिश के कारण दरार पड़ गया हो या छिद्र हो गया हो तुरंत उसकी मरम्मती करवा दें.

दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करने का आश्वासन

इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जहां-जहां पुल निर्माण के कार्य चल रहे हैं, वहां कार्य रूकवाकर पानी की धारा के लिए मार्ग को अवरोध मुक्त कर दिया जाए, खासकर कमला नदी के क्षेत्र में. वहीं, उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि फ्लड फायटिंग में कार्य करने वाले संवेदकों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए. इस बैठक के दौरान डीएम ने सभी आवश्यक दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.