दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की भूल के कारण एक दिव्यांग छात्र परीक्षा से वंचित हो गया. बोर्ड की गलती की वजह से परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर गलत विषय और पाली अंकित हो गया. जिससे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गया. परीक्षा छूट जाने से छात्र काफी निराश और परेशान हो गया.
प्रवेश प्रवेश पत्र में गलत विषय हुआ अंकित
वहीं, मामला सामने आने पर डीईओ ने परीक्षार्थी को समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. जेएम हाई स्कूल कमतौल के छात्र मो. नूरुद्दीन ने बताया कि मैने गणित और विज्ञान विषय लिया था. डमी एडमिट कार्ड में विषय सही अंकित था. वहीं, फाइनल प्रवेश पत्र में त्रुटिवश संगीत और गृह विज्ञान विषय अंकित आ गया. संशय के साथ मैं दूसरी पाली में परीक्षा देने आया. जहां मुझे पहली पाली में परीक्षा हो जाने का हवाला देते हुए लौटा दिया गया.
'स्वतंत्र परीक्षा में छात्र को दिया जाएगा मौका'
मामले में जिला शिक्षाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इसमें सिर्फ बोर्ड ही नहीं बल्कि छात्र की भी गलती है. उसे समय रहते एडमिट कार्ड में सुधार करवा लेना चाहिए था. साथ ही परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दृष्टि बाधित छात्रों के लिये प्रथम पाली में ही परीक्षा निर्धारित है. उसे पहली पाली में आना चाहिए था. साथ ही उन्होंने छात्र को आश्वासन देते हुए कहा कि वे प्रवेश पत्र के आधार पर बोर्ड से बात करेंगे. छात्र को आगामी अप्रैल महीने में आयोजित स्वतंत्र परीक्षा में बैठने का अवसर दिलाने की भी कोशिश करेंगे.