दरभंगा: साइबर फ्रॉड ने आमलोगों के साथ अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, साइबर फ्रॉड उनके परिचितों से पैसे मांगने का सामने आया है. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना को दी है. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार
फेसबुक पर बनाया फर्जी एकाउंट
सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके नाम और उनकी तस्वीर के साथ किसी ने फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बना लिया है. उस एकाउंट के माध्यम से उनके परिचितों से पैसे की मांग की जा रही है. साथ ही जिस अकाउंट में पैसे की मांग की जा रही है. जिसका विवरण उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है.
फेसबुक अकाउंट से लेकर एटीएम फ्रॉडिंग
बता दें कि आए दिन हैकरों के द्वारा आम जनों के फेसबुक अकाउंट से लेकर एटीएम फ्रॉडिंग के मामले सामने आते रहे हैं. साइबर फ्रॉड द्वारा जिस बैंक मैं पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा जा रहा है, वह बंधन बैंक है. जिसका खाता संख्या 5221003912363 है. वहीं आईएफएससी कोड BDBL0001339 है. यह खाता किसी दीपक कुमार के नाम से बना हुआ है.