दरभंगाः भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से दरभंगा रेडियो स्टेशन के जीणोद्धार करने का आग्रह किया. उन्होंने दरभंगा आकाशवाणी केंद्र से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में किये जाने की मांग भी की.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार के एडिप योजना का लाभ दरभंगा के सभी दिव्यांगों को मिलेगा: गोपालजी ठाकुर
1976 में हुई थी आकाशवाणी दरभंगा की स्थापना
सांसद ने कहा 'आकाशवाणी दरभंगा की स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी, जिसके माध्यम से समाचार, स्थानीय लोक गीत एवं अन्य कार्यक्रमों का प्रसारण होता है. दरभंगा रेडियो स्टेशन परिसर की भूमि काफी नीचे है, लो लैंड (Low Land) होने के कारण कम बारिश होने पर भी पूरे परिसर में पानी जमा हो जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है' - गोपाल जी ठाकुर, भाजपा सांसद
दरभंगा रेडियो स्टेशन के विकास की मांग
सांसद ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री से दरभंगा रेडियो स्टेशन के समुचित विकास के लिए इसका जीणोद्धार किया जाने और लो लैंड की भराई करने के साथ साथ अन्य जरूरी निर्माण कार्य कराने का आग्रह किया. उन्होंने आकाशवाणी दरभंगा से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रमों का प्रसारण, संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में किये जाने का भी आग्रह किया.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: AIIMS निर्माण को लेकर सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक
बीस किलोवाट की जगह एक सौ किलोवाट का ट्रांसमीटर लगाए जाने की मांग
गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा रेडियो स्टेशन में समाचार एकांश स्थापित करने की मांग की, ताकि पटना से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन का प्रसारण दरभंगा से ही हो सके. उन्होंने बीस किलोवाट की जगह एक सौ किलोवाट का ट्रांसमीटर लगाए जाने की मांग की. जिससे प्रसारण के गुणवत्ता में सुधार हो सके और नेटवर्क की समस्या ना रहे. इसके अतिरिक्त उन्होंने रेडियो स्टेशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के सभी खाली पदों पर नियुक्ति करने का भी आग्रह किया.