दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोभन गांव में दिल्ली से आए एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इसी कड़ी में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का एसएसपी बाबूराम ने निरीक्षण किया. कोरोना मरीज के गांव के सील किए रास्ते पर तैनात जवानों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हर हाल में लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया.
एएसपी बाबूराम ने जिले के शुभम गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान कई निर्देश दिए. कुछ दिन पहले दिल्ली से इलाज कराकर एंबुलेंस के जरिए एक व्यक्ति गांव में आया था. शोभन गांव में ठहरने के बाद वो शहर में अपने किराए के मकान में 1 दिन ठहरा. जहां स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिला प्रशासन ने उसकी जांच कराई, तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद जिला प्रशासन उस व्यक्ति के रूके सभी स्थानों को सील कर दिया है.
एसएसपी ने प्रभावित गांव का किया निरीक्षण
वहीं, बाबूराम एसएसपी ने प्रभावित गांव की सभी सड़कों और गलियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया. पूरा गांव चारों ओर से सील है. दिल्ली से एंबुलेंस से आए पीड़ित परिवार के बगल में स्थित मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना एजाज अहमद को मेडिकल टीम अपने साथ ले गई. इधर गांव में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सब्जी और रसोई गैस आना भी कठिन हो गया है. हालांकि जिला प्रशासन गांव में स्थित प्रत्येक परिवार को सभी तरह के सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की हुई है.