दरभंगा (केवटी): केवटी थाना क्षेत्र के रामसल्ला पिठ्ठो गांव में सीआईएटी, केवटी थाना और सदर थाना की पुलिस की ओर से संयुक्त रुप से शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 2 चौकीदारों पर गाज गिरी है.
शराब बनाने का उपकरण बरामद
पुलिस टीम ने भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद की है. छापेमारी स्थल से यूरिया,नौसादर की गोलियां के पैकेट बरामद किए गए हैं.
2 चौकीदार निलंबित
एसएसपी बाबू राम भी छापामारी स्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान सख्ती दिखाते हुए वहां के दो चौकीदार जय नारायण सहनी और थाना सदर थाना के चौकीदार लक्ष्मण यादव को निलंबित कर दिया. साथ ही दोनों को केस में नामजद अभियुक्त बनाने का निर्देश केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को दिया है.