दरभंगा : जिले में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर जिले के सभी बाड़ी सीमा को पहले से ज्यादा करें ढंग से सील करने का निर्देश दिया है. इस दौरान दरभंगा-समस्तीपुर को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे पर बिशनपुर थाने की पुलिस ने हनुमान नगर स्थित चेक पोस्ट पर करें ढंग से लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं, जिससे कि कोई भी बाहरी व्यक्ति दरभंगा जिला के सीमा के अंदर प्रवेश न कर सके. हालांकि अधिकृत गाड़ियों को प्रवेश करने की अनुमति होगी.
लोगों की कराई जाती है जांच
लॉकडाउन के दौरान लोग बाहर से किसी तरह अपने घर और गांव जाने के इरादे से जिला सीमा के अंदर प्रवेश करना चाहते हैं. लेकिन समस्तीपुर-दरभंगा सीमा पर बने चेक पोस्ट पर करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी पहरेदारी दे रहे हैं, जो किसी भी वाहन या व्यक्ति को जिला सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे है. वहीं, इस दौरान अधिकृत गाड़ियों को प्रवेश करने की अनुमति है. वह भी एहतियात के तौर पर उस गाड़ी में बैठे लोगों की पहले जांच कराई जाती है.
एंबुलेंस के जरिए दरभंगा सीमा के अंदर प्रवेश किया था युवक
ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को दिल्ली से इलाज करवा कर एक युवक एंबुलेंस के जरिए दरभंगा सीमा के अंदर प्रवेश किया था. जिस मोहल्ले में वह रह रहा था. वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उस युवक को दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल में कोरोनावायरस के लिए ले गई, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.