ETV Bharat / state

विश्वस्तरीय बनेगा दरभंगा रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान बनकर तैयार, जल्द शुरू होगा काम

Darbhanga news बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाय जाएगा. इसको लेकर काम शुरू हो गया है. भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान सांसद ने कई विकास काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण कर सांसद व अन्य
दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण कर सांसद व अन्य
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:50 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन का सांसद ने जायजा लिया. साथ में रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी शामिल रहे. भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण कर पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य अभियंता महबूब आलम के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा में रेल विकास से जुड़े सभी योजनाओं का समीक्षा की गई. बैठक के बाद सांसद ने कहा कि दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए मास्टर प्लान बन चुका है. बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू होगा.

यह भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल, 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध

अधिकारी विश्राम गृह बनकर तैयार ः सांसद ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग दो करोड़ की लागत से अधिकारी विश्राम गृह बनकर तैयार है.इसका लोकार्पण केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा किया जाएगा. दरभंगा सहित मिथिला के सभी रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, सुरक्षा, पानी, शेड सहित यात्री सुविधा से जुड़ा विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने दरभंगा स्टेशन पर बन रहे प्लेटफार्म नंबर छः का निरीक्षण कर उसमे तेजी लाने का निर्देश दिए. साथ ही दरभंगा में निर्माणाधीन 42 क्वार्टर एवं लहेरियासराय में 30 क्वार्टर का कार्य भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

काम में तेजी लाने का निर्देश ः सांसद ने लहेरियासराय-जमालपुर मुशहरिया- सहरसा नई रेललाइन के सर्वे कार्य, दरभंगा- मुजफ्फरपुर नई रेल लाईन, दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य, लहेरियासराय स्टेशन के नजदीक स्वीकृत लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द प्रारंभ करने, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण जल्द पूर्ण करने, काकरघाटी-शीशों बायपास रेल लाइन का कार्य जल्द पूरा करने, शहर के विभिन्न रेल समपार फाटक पर आरओबी का निर्माण प्रारंभ करने, विभिन्न स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न समस्या सहित क्षेत्र में चल रहे सभी रेल परियोजना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन का सांसद ने जायजा लिया. साथ में रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी शामिल रहे. भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा स्टेशन का निरीक्षण कर पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य अभियंता महबूब आलम के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा में रेल विकास से जुड़े सभी योजनाओं का समीक्षा की गई. बैठक के बाद सांसद ने कहा कि दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए मास्टर प्लान बन चुका है. बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू होगा.

यह भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग का स्टॉल, 60 रुपये से लेकर 6 हजार तक के प्रोडक्ट उपलब्ध

अधिकारी विश्राम गृह बनकर तैयार ः सांसद ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन परिसर में लगभग दो करोड़ की लागत से अधिकारी विश्राम गृह बनकर तैयार है.इसका लोकार्पण केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा किया जाएगा. दरभंगा सहित मिथिला के सभी रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, सुरक्षा, पानी, शेड सहित यात्री सुविधा से जुड़ा विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं, उन्होंने दरभंगा स्टेशन पर बन रहे प्लेटफार्म नंबर छः का निरीक्षण कर उसमे तेजी लाने का निर्देश दिए. साथ ही दरभंगा में निर्माणाधीन 42 क्वार्टर एवं लहेरियासराय में 30 क्वार्टर का कार्य भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

काम में तेजी लाने का निर्देश ः सांसद ने लहेरियासराय-जमालपुर मुशहरिया- सहरसा नई रेललाइन के सर्वे कार्य, दरभंगा- मुजफ्फरपुर नई रेल लाईन, दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य, लहेरियासराय स्टेशन के नजदीक स्वीकृत लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज का निर्माण जल्द प्रारंभ करने, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण जल्द पूर्ण करने, काकरघाटी-शीशों बायपास रेल लाइन का कार्य जल्द पूरा करने, शहर के विभिन्न रेल समपार फाटक पर आरओबी का निर्माण प्रारंभ करने, विभिन्न स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न समस्या सहित क्षेत्र में चल रहे सभी रेल परियोजना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.