दरभंगा: कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के कारण जब बैंकों और दूसरे संस्थानों तक लोगों की पहुंच नहीं हो रही थी. इस दौरान दरभंगा डाक प्रमंडल ने 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को किसी भी बैंक से पैसे की निकासी की सुविधा मुहैया कराया. जिसके बाद से लोगों का रुझान डाक विभाग के सरल डिजिटल खाता 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक' की तरफ बढ़ा है. यही वजह है कि आईपीपीबी खाता खोलने के मामले में दरभंगा डाक प्रमंडल देश में अव्वल आया है. डाक अधीक्षक यूसी प्रसाद ने इसका श्रेय मीडिया को दिया है.
पत्रकारों का सम्मान
डाक अधीक्षक यूसी प्रसाद ने राष्ट्रीय सम्मान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पत्रकारों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब भीषण संकट था तब मीडिया ने डाक विभाग की सेवाओं के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई. पत्रकारों ने ही ल़़ॉकडाउन के दौरान लोगों को डाक विभाग की सेवाओं की जानकारी दी और यही वजह है कि विभाग के प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगों तक पहुंचा पाना संभव हो सका है. इसके लिए उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद दिया.
आईपीपीबी के खातों में रिकॉर्ड वृद्धि
कोरोना महामारी के समय में मीडिया ने पोस्ट ऑफिस और पब्लिक के बीच एक भावनात्मक रिश्ता कायम किया है. लॉकडाउन में डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील के माध्यम से सुदूर गांवों तक वाहन के माध्यम से लोगों को ट्रांजेक्शन की सुविधा मुहैया कराया. जिस वजह से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के खातों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और दरभंगा डाक प्रमंडल इन खातों में पैसे जमा करवाने के मामले में देशभर में अव्वल आया है.