दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद प्रवासी बिहारी मजदूरों का घर लौटना जारी है. बुधवार की शाम ऐसे 16 मजदूर दिल्ली से साइकिल चला कर दरभंगा के रास्ते सुपौल जा रहे थे. शहर के हसन चक के पास पुलिस ने इन्हें रोक लिया. पूछताछ में इन मजदूरों ने जब बताया कि ये दिल्ली से आ रहे हैं तो पुलिस इन सभी को डीएमसीएच जांच के लिए ले गई.
मजदूरों ने बताया कि वे 12 दिन पहले दिल्ली से चले थे. शहरों के मुख्य रास्तों के बजाए कम प्रचलित रास्तों पर चलते हुए बचते-बचाते किसी तरह दरभंगा पहुंचे थे. यहां से बिरौल होते हुए सहरसा और फिर सुपौल जाने का शॉर्ट कट रास्ता पकड़ कर जाना चाहते थे. इसके लिए शाम को शहर पार कर रहे थे. दरअसल हाईवे से जाने पर तकरीबन दो गुना दूरी तय करनी पड़ रही थी. इसलिए उन्होंने इस रास्ते से जाने का फैसला किया था. इसी बीच पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.
मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा जा सकता है
बता दें कि दिल्ली से दरभंगा आए 50 साल के एक व्यक्ति और फिर उसके चार परिजनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दरभंगा में पुलिस की जांच कड़ी कर दी गई है. हर मुख्य सड़क और चौक-चौराहे से लेकर गली-मोहल्लों में भी पुलिस गश्ती कर रही है. इस वजह से शहर से निकल कर जाना काफी मुश्किल है. इन सभी 16 मजदूरों को जांच के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जा सकता है.