दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स में दिनदहाड़े तकरीबन 10 करोड़ के जेवर और कैश की हुई लूट की घटना के बाद दरभंगा पुलिस हरकत में आ गई है. बुधवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस हर चौक-चौराहे पर आने-जानेवाले लोगों के वाहनों और उनके शरीर की भी जांच कर रही है. दरभंगा एसएसपी बाबूराम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पुलिस के हाथ खाली
हालांकि इस जांच अभियान के बाद भी इस भीषण डकैती कांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इसकी वजह से शहर के व्यवसायियों में भय है. व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं.
"वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह जांच की जा रही है. पहले वाहन चालकों के हेलमेट और कागजातों की जांच की जाती थी, लेकिन अब उनके शरीर की भी जांच की जा रही है. यह अभियान लगातार चलेगा."- विधि सिंह, एसआई, यातायात थाना
गौरतलब है कि बुधवार को दरभंगा के भाव बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से करीब 10 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट ली गई. करीब आठ-दस की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और 20 से 25 राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले.