दरभंगाः मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से दरभंगा महोत्सव का आयोजन 12 से 30 जनवरी तक पांच चरणों में होगा. इसके तहत पाग शोभा यात्रा, क्विज कंपीटिशन, कॅरिअर काउन्सलिंग, रक्तदान शिविर और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
एलएनएमयू में उद्घाटन समारोह
महोत्सव के संयोजक एमएसयू के अभिषेक कुमार झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 12 जनवरी को पाग शोभा यात्रा के साथ एलएनएमयू की चौरंगी पर होगा. जबकि इसका समापन 30 जनवरी को लहेरियासराय के नेहरू स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा.
युवा होंगे कला-संस्कृति के प्रति जागरूक
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मिथिला के युवाओं को अपनी कला-संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि अतीत में मिथिला का इलाका संपन्न हुआ करता था. लेकिन धीरे-धीरे पिछड़े इलाके संपन्न होते गए और मिथिला के लोग पिछड़ते गए. उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक करके ही मिथिला का पुराना गौरव और वैभव वापस लाया जा सकता है.