ETV Bharat / state

बिहारवासियों को जल्द मिलने वाली है बड़ी सौगात, प्रदेश का दूसरा शानदार IT पार्क दरभंगा में लगभग तैयार - software technology park in darbhanga

IT Hub In Darbhanga: दरभंगा में बन रहे आईटी पार्क का निर्माण अब अंतिम चरण में है. इसके बाद देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी तमाम आईटी सेक्टर की बड़ी और नामी कंपनियां यहां पर अपना ऑफिस खोलेगी. आईटी क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को अब दूसरे प्रदेश जाने की जरूरत नहीं होगी. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा आईटी पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा
दरभंगा आईटी पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:50 PM IST

दरभंगा का आईटी पार्क लगभग बनकर तैयार

दरभंगा: उत्तर बिहार का पहला व बिहार का दूसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है. अब दरभंगा बहुत जल्द बिहार का आईटी हब बनने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने ही यहां आईटी पार्क शुरू हो सकता है. यह आईटी पार्क मिथिलांचल वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

युवाओं को बिहार में मिलेगी नौकरी: इस पार्क के बन जाने से मिथिला क्षेत्र के लोगों को अपने राज्य में ही रोजगार का लाभ मिल सकेगा. अब यहां के लोगों को आईटी सेक्टर के जॉब के लिए महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. देश-दुनिया की आईटी सेक्टर की कंपनियां यहां पर अपना ऑफिस खोलेंगी, जिससे यहां के युवाओं को अपने प्रदेश में रहकर ही अच्छे पैकेज की नौकरी मिलेगी.

बिहार का दूसरा शानदार IT पार्क
बिहार का दूसरा शानदार IT पार्क

करोड़ों की लागत से आईटी पार्क का निर्माण: दरअसल, जिले के रामनगर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 9 करोड़ 28 लाख 85 हजार 309 रुपए की लागत से 2 एकड़ की जमीन में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के नाम से आईटी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य का जिम्मा नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है.

कोरोना की वजह से दो साल निर्माण में देरी: निर्माण कंपनी का मानना है कि कोरोना की वजह से काम में देरी हुई है. इस आईटी पार्क को साल 2021 में पूरी तरह से कंप्लीट हो जाना चाहिए था, लेकिन अब इस आईटी पार्क को मानक के अनुरूप तैयार कर नवंबर माह के अंत तक सौंप दिया जाएगा.

आधुनिक सुवधाओं से लैस है IT पार्क
आधुनिक सुवधाओं से लैस है IT पार्क

आईटी पार्क बनने से लोगों में खुशी: दरभंगा आईटी पार्क बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. खास तौर पर बिहार के युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यहां के छात्र, जो सॉफ्टवेयर की कंपनी शुरू कर खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं उन्हें इससे काफी सुविधा होगी. छात्रों को अध्ययन के लिए भी दूर नहीं जाना होगा. उन्होंने सरकार से इस आईटी पार्क का जल्द उद्घाटन कराने की मांग की है.

"बिहार का दूसरा आईटी पार्क दरभंगा में खुल रहा है, जिससे कई सारी नामी-गिरामी कंपनियां यहां आकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी. साथ ही छात्रों को स्टर्टअप करने में भी काफी सुविधा होगी. यहां के लोग काफी उत्साहित है."- संजय कुमार दास, स्थानीय

भवन में आधुनिकता का खास ख्याल: वहीं नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के साइड इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे भवन का निर्माण आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित बनाया गया है. यहां काम करने वालों के लिए कैफेटेरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल उपलब्ध है. 80 सीट वाले इस आईटी पार्क को कुल 6 केबिन में बांटा गया है, जिसमें अलग अलग 24, 12, 14, 17 और 6 सीटों पर बैठकर काम करने की व्यवस्था है.

एंट्री प्वाइंट पर बना हुआ है रिसेप्शनिस्ट हॉल
एंट्री प्वाइंट पर बना हुआ है रिसेप्शनिस्ट हॉल

कंपनियों को दी जाएगी सुविधा: यहां जो भी कंपनियां काम करेंगी, उन्हें नव निर्मित एक कॉन्फ्रेंस हॉल, दो गेस्ट रूम और एक वेटिंग रूम का उपयोग अपने सुविधानुसार कर सकते हैं. इसके आलावा एक नेटवर्क ऑपरेटर सिस्टम, एक यूपीएस, एक पैनल व दो केबिन ऊपरी मंजिल पर, फायर फाइटिंग के साथ ही डाटा केबल का काम पूरा कर लिया गया है. अभी 80 सीटों के भवनों को कुल 16000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है लेकिन जरूरत पड़ने पर प्रथम मंजिल पर 150 सीट जल्द बनाया जा सकता है.

"आईटी पार्क को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. हमलोगों का टारगेट है कि इसी नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक हैंडओवर कर दिया जाये."- विजय कुमार सिंह, इंजीनियर, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड

पढ़ें: बिहार के 5 जिलों में बनेगा आईटी पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार- जीवेश कुमार

दरभंगा का आईटी पार्क लगभग बनकर तैयार

दरभंगा: उत्तर बिहार का पहला व बिहार का दूसरा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण अंतिम दौर में चल रहा है. अब दरभंगा बहुत जल्द बिहार का आईटी हब बनने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने ही यहां आईटी पार्क शुरू हो सकता है. यह आईटी पार्क मिथिलांचल वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

युवाओं को बिहार में मिलेगी नौकरी: इस पार्क के बन जाने से मिथिला क्षेत्र के लोगों को अपने राज्य में ही रोजगार का लाभ मिल सकेगा. अब यहां के लोगों को आईटी सेक्टर के जॉब के लिए महानगरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. देश-दुनिया की आईटी सेक्टर की कंपनियां यहां पर अपना ऑफिस खोलेंगी, जिससे यहां के युवाओं को अपने प्रदेश में रहकर ही अच्छे पैकेज की नौकरी मिलेगी.

बिहार का दूसरा शानदार IT पार्क
बिहार का दूसरा शानदार IT पार्क

करोड़ों की लागत से आईटी पार्क का निर्माण: दरअसल, जिले के रामनगर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 9 करोड़ 28 लाख 85 हजार 309 रुपए की लागत से 2 एकड़ की जमीन में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया के नाम से आईटी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. इस निर्माण कार्य का जिम्मा नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है.

कोरोना की वजह से दो साल निर्माण में देरी: निर्माण कंपनी का मानना है कि कोरोना की वजह से काम में देरी हुई है. इस आईटी पार्क को साल 2021 में पूरी तरह से कंप्लीट हो जाना चाहिए था, लेकिन अब इस आईटी पार्क को मानक के अनुरूप तैयार कर नवंबर माह के अंत तक सौंप दिया जाएगा.

आधुनिक सुवधाओं से लैस है IT पार्क
आधुनिक सुवधाओं से लैस है IT पार्क

आईटी पार्क बनने से लोगों में खुशी: दरभंगा आईटी पार्क बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. खास तौर पर बिहार के युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि यहां के छात्र, जो सॉफ्टवेयर की कंपनी शुरू कर खुद का स्टार्टअप करना चाहते हैं उन्हें इससे काफी सुविधा होगी. छात्रों को अध्ययन के लिए भी दूर नहीं जाना होगा. उन्होंने सरकार से इस आईटी पार्क का जल्द उद्घाटन कराने की मांग की है.

"बिहार का दूसरा आईटी पार्क दरभंगा में खुल रहा है, जिससे कई सारी नामी-गिरामी कंपनियां यहां आकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी. साथ ही छात्रों को स्टर्टअप करने में भी काफी सुविधा होगी. यहां के लोग काफी उत्साहित है."- संजय कुमार दास, स्थानीय

भवन में आधुनिकता का खास ख्याल: वहीं नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के साइड इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे भवन का निर्माण आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए वातानुकूलित बनाया गया है. यहां काम करने वालों के लिए कैफेटेरिया, कॉन्फ्रेंस हॉल उपलब्ध है. 80 सीट वाले इस आईटी पार्क को कुल 6 केबिन में बांटा गया है, जिसमें अलग अलग 24, 12, 14, 17 और 6 सीटों पर बैठकर काम करने की व्यवस्था है.

एंट्री प्वाइंट पर बना हुआ है रिसेप्शनिस्ट हॉल
एंट्री प्वाइंट पर बना हुआ है रिसेप्शनिस्ट हॉल

कंपनियों को दी जाएगी सुविधा: यहां जो भी कंपनियां काम करेंगी, उन्हें नव निर्मित एक कॉन्फ्रेंस हॉल, दो गेस्ट रूम और एक वेटिंग रूम का उपयोग अपने सुविधानुसार कर सकते हैं. इसके आलावा एक नेटवर्क ऑपरेटर सिस्टम, एक यूपीएस, एक पैनल व दो केबिन ऊपरी मंजिल पर, फायर फाइटिंग के साथ ही डाटा केबल का काम पूरा कर लिया गया है. अभी 80 सीटों के भवनों को कुल 16000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है लेकिन जरूरत पड़ने पर प्रथम मंजिल पर 150 सीट जल्द बनाया जा सकता है.

"आईटी पार्क को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है. हमलोगों का टारगेट है कि इसी नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक हैंडओवर कर दिया जाये."- विजय कुमार सिंह, इंजीनियर, नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड

पढ़ें: बिहार के 5 जिलों में बनेगा आईटी पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार- जीवेश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.