दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक दिवसीय दौरे पर दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने डीएमसीएच में भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसके बाद उन्होंने नवनिर्मित सर्जिकल भवन का निरीक्षण भी किया. निरिक्षण कार्यक्रम के बाद उन्होंने दरभंगा एम्स को लेकर बड़ी बात कही.
दरभंगा एम्स का जल्द होगा काम शुरू: निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने दरभंगा एम्स के मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एम्स बन जाने के बाद इस शहर का ज्यादा विस्तार हो जाएगा. सीएम ने कहा कि अभी केंद्र की तरफ से निर्देश आया है कि प्रस्तावित स्थल को ऊंचा की जाए, जिसे हमलोग करवा रहे हैं. शोभन बाईपास को फोर लाइन बनवा रहे हैं.
'दरभंगा शहर का होगा विस्तार': सीएम ने कहा कि हर जगह से लोग यहां इलाज कराने आएंगे. लोगों को यहां बहुत सुविधा मिलेगा. सारा काम चल रहा है. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव की तरफ देखते हुए कहा कि वह लोग एग्री कर गए हैं, जिस पर तेजस्वी ने भी सिर हिलाकर हामी भरी. सीएम ने कहा कि सारा प्रोसेस होने पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.
2742 करोड़ की योजनाएं: मुख्यमंत्री ने 2100 बेड के अस्पताल भवन और 250 नामांकन के शैक्षणिक भवन की योजना का शिलान्यास और 194 करोड़ से अधिक की लागत से 400 बेड के सर्जिकल ब्लॉक सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दरभंगा में बनने वाले एम्स के विवाद के बाद बिहार सरकार ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विकसित करने का कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया था. इसी को लेकर आज बड़ा कार्यक्रम हो रहा है.