ETV Bharat / state

दरभंगा: कैदी की पिटाई के बाद परिजनों ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:22 PM IST

बिहार के दरभंगा कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेशी के लिए लाए गए कैदी की एक पुलिसकर्मी ने पिटाई (prisoner beaten by police) कर दी. इस मुद्दे को लेकर कैदी के परिजनों ने कोर्ट परिसर में हंगामा (ruckus in court premises) किया.

कोर्ट परिसर में हंगामा करते परिजन
कोर्ट परिसर में हंगामा करते परिजन

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मंडल कारा से एससी/एसटी कांड के अभियुक्त कुन्दन महतो को सिविल कोर्ट में हाजरी के लिए तारीख पर लाया गया था. पेशी के बाद लौटने के क्रम में पुलिस और कैदी कुंदन में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद पुलिस कुंदन की पिटाई (prisoner beaten by police) करने लगा. जिसे देखकर परिजनों ने कोर्ट परिसर में हंगामा (ruckus in court premises) करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: कैदी की मैरिज एनिवर्सरी: कार में कपड़े बदले.. होटल में की पार्टी.. केक भी काटा

विधिक सेवा पदाधिकारी से की लिखित शिकायत : दरअसल एससी/ एस टी कांड के अभियुक्त कुंदन महतो को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. पेशी से लौटने के क्रम में किसी बात पर पुलिस और कैदी कुंदन के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी कुंदन को पीटते हुए हाजत तक ले गया और हाजत के अंदर भी उसकी पिटाई की. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने न्यायालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया और इस घटना की लिखित शिकायत विधिक सेवा पदाधिकारी को देते हुए हाजत के प्रभारी और उस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

हाजत में पिटाई का अन्य कैदियों ने किया विरोध : दरभंगा व्यवहार न्यालय के वकील विकास कुमार ने बताया कि सदर थाना के भेलुचेक मोहल्ला निवासी कुन्दन महतो एस सी/ एस टी कांड सं - 127/21 में अभियुक्त है और दरभंगा जेल में बंद है. उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद हमलोग अपनी सीट पर चले गए. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी क़ैदी कुंदन को मारते हुए हाजत में ले गया और हाजत में भी हाजत प्रभारी अपने पुलिस बल से साथ कुंदन और अन्य कैदियों की पिटाई करने लगे. जिसके बाद अन्य कैदियों ने इसका विरोध किया तब कुंदन की जान बच पाई.

ये भी पढ़ें- बक्सर में डीएम की अनूठी पहल, सेंट्रल जेल में लगाया बंदी दरबार, बंदियों में रहा खुशी का माहौल

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मंडल कारा से एससी/एसटी कांड के अभियुक्त कुन्दन महतो को सिविल कोर्ट में हाजरी के लिए तारीख पर लाया गया था. पेशी के बाद लौटने के क्रम में पुलिस और कैदी कुंदन में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद पुलिस कुंदन की पिटाई (prisoner beaten by police) करने लगा. जिसे देखकर परिजनों ने कोर्ट परिसर में हंगामा (ruckus in court premises) करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: कैदी की मैरिज एनिवर्सरी: कार में कपड़े बदले.. होटल में की पार्टी.. केक भी काटा

विधिक सेवा पदाधिकारी से की लिखित शिकायत : दरअसल एससी/ एस टी कांड के अभियुक्त कुंदन महतो को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. पेशी से लौटने के क्रम में किसी बात पर पुलिस और कैदी कुंदन के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मी कुंदन को पीटते हुए हाजत तक ले गया और हाजत के अंदर भी उसकी पिटाई की. इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों ने न्यायालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया और इस घटना की लिखित शिकायत विधिक सेवा पदाधिकारी को देते हुए हाजत के प्रभारी और उस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

हाजत में पिटाई का अन्य कैदियों ने किया विरोध : दरभंगा व्यवहार न्यालय के वकील विकास कुमार ने बताया कि सदर थाना के भेलुचेक मोहल्ला निवासी कुन्दन महतो एस सी/ एस टी कांड सं - 127/21 में अभियुक्त है और दरभंगा जेल में बंद है. उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद हमलोग अपनी सीट पर चले गए. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी क़ैदी कुंदन को मारते हुए हाजत में ले गया और हाजत में भी हाजत प्रभारी अपने पुलिस बल से साथ कुंदन और अन्य कैदियों की पिटाई करने लगे. जिसके बाद अन्य कैदियों ने इसका विरोध किया तब कुंदन की जान बच पाई.

ये भी पढ़ें- बक्सर में डीएम की अनूठी पहल, सेंट्रल जेल में लगाया बंदी दरबार, बंदियों में रहा खुशी का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.