दरभंगाः कोरोना के कहर के बीच गर्मी शुरू होते ही अगलगी की घटनाएं भी होने लगी है. तेज पछुआ हवा की वजह से कहीं खेत-खलिहाल की फसल जलकर राख हो रही है, तो कहीं लोगों के आशियाने खाक हो जा रहे हैं. ताजा मामला जाले थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के कदम चौक का है. जहां गुरुवार की रात दुकानों में भीषण आग लग गई. जिसमें छह दुकानें जलकर राख हो गईं. लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
देखते ही देखते जलने लगी दुकानें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी दुकानें बंद थीं. आशंका है कि आसपास कहीं से कोई चिंगारी उड़कर आई होगी, जिससे आग लग गई. पछुआ हवा में आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दुकानें जलने लगीं. कुछ होटलनुमा दुकानों में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. आग के कारण उनमें विस्फोट होने लगे. इससे वहां अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने पहले खुद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असल रहे. बाद में अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लगातार हो रही हैं घटनाएं
बता दें कि गर्मी शुरू होते ही जिले में तकरीबन हर दिन किसी न किसी इलाके में अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. जिले के बिरौल, गौड़ा बौराम, कुशेश्वर स्थान, सिंहवाड़ा और जाले में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे जान-माल की भारी क्षति हो रही है.