दरभंगा: जिले में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए उसके सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड के पास किया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के कोइला स्थान निवासी धर्मेन्द्र यादव के रूप में हुई. मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
![गिरफ्तार अपराधी धर्मेन्द्र यादव उर्फ डीके](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4289358_1.jpg)
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मेन्द्र रंगदारी मांगने दिल्ली मोड़ के निकट आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सदर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार दत्ता और सहायक अवर निरीक्षक शिवराम के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की. पुलिस की भनक लगते ही अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर गैंग के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
'बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था अपराधी'
जिले के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि गिरफ्त में आए अपराधी धर्मेन्द्र कुमार यादव उर्फ डीके किसी बड़ी घटना के अंजाम देने की नियत से बस स्टेंड पहुंचा था. गिरफ्तार अपराधी रंगदारी, डकैती और बस स्टैंड ट्रिपल हत्याकांड सहित कई मामलों में संलिप्त रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मामले कि छानबीन चल रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
![बरामद पिस्टल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4289358_2.jpg)