दरभंगा : बिहार के दरभंगा में हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा युवक नशे की हालत में भोजपुरी गाने पर हाथ में राइफल लेकर ठुमका लगा रहा है. वायरल वीडियो दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव ओपी के सरौनी गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
ये भी पढे़ं : बेतिया : हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बना रहे थे रील्स
विश्वकर्मा पूजा की रात का है वीडियो : हालांकि, इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, यह वायरल वीडियो 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा की रात की बताई जा रही है. पूजा की रात नशे की हालत में डीजे की धुन पर राइफल लहराने का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. खुलेआम राइफल लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
हथियार लहराने वाले युवक की हुई पहचान : वीडियो वायरल होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में कानून व्यवस्था का क्या मतलब है. वहीं विश्वकर्मा पूजा की रात नशे की हालत में डीजे की धुन पर राइफल लहराने वाले व्यक्ति की पहचान बड़गांव ओपी थाना क्षेत्र के सरौनी गांव निवासी शोभित मंडल के 35 वर्षीय पुत्र राकेश मंडल के रूप में हुई है. इस बाबत बड़गांव ओपी थाना प्रभारी श्याम कुमार मेहता से पूछने पर उन्होंने कहा कि यह वीडियो मुझे भी प्राप्त हुआ है. अभी इसका सत्यापन नहीं हुआ है.
"हम इस वीडियो की पुष्टि में लगे हुए हैं कि यह वीडियो कब का है. जांच के बाद ही इस मामले में सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा".-श्याम कुमार मेहता, बड़गांव ओपी