दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है. जहां प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी की बेहरमी से पिटाई कर दी. इलाज के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजन शव को लेकर अपने गांव ना ले जाकर प्रेमिका के घर पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. प्रेमी के भाई के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई करते हुए प्रेमिका सहित उसकी मां और नानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Murder: ऑटो में युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
दरभंगा में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या: प्रेमी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को पटना से सीधे प्रेमिका के घर के सामने रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घनश्यामपुर थाना की पुलिस ने लोगों समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया. ग्रामीण युवती और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मृतक के भाई के बयान पर प्रेमिका सहित 6 लोग के खिलाफ घनश्यामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था युवक: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन प्रेमी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र एक गांव में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गया था. इस बात की जानकारी मिलने पर प्रेमिका अपने प्रेमी को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया. प्रेमी को प्रेमिका के घर जाते किसी ने देख लिया. जिसके बाद परिजन और आसपास के लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक की इलाज के दौरान मौत: बताया जाता है कि लहूलुहान होने के बाद किसी ने युवक के घर फोन पर उसके घायल होने की सूचना दी. परिजन घायल युवक को इलाज के लिए पहले बेनीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद DMCH रेफर कर दिया. वहीं DMCH पहुंचते ही युवक को आनन फानन में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। लेकिन स्थिति सुधरने के बदले बिगड़ते देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत गई.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें प्रेमिका और उसकी मां और नानी को गिरफ्ततार किया गया है."- प्रज्ञा शैल, अनुसंधानकर्ता घनश्यामपुर थाना