दरभंगा: बाढ़ में भाकपा (माले) से सम्बद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन-धरना किया गया. बर्बाद फसल का मुआवजा 25 हजार रुपये प्रति एकड़ देने, फसल क्षति मुआवजा बंटाईदारों को देने, किसानों के तमाम कर्ज माफ करने, आगामी फसल के लिये खाद-बीज समय से उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर यह धरना दिया गया.
जिलाध्यक्ष ने किया नेतृत्व
प्रदर्शन-धरना का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, जिला सचिव प्रवीण यादव, कोमलकांत यादव, रामविनोद यादव, जीवक्ष सहनी, विनोद सिंह, भाकपा(माले ) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो, देवेंद्र कुमार, कैलाश पासवान ने किया.
धान के फसल बर्बाद
प्रदर्शनकारी जिला कृषि कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. वहां विनोद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि किसानों की दिन-प्रतिदिन हालत गंभीर होती जा रही है. इस बार के बाढ़ ने धान का फसल बर्बाद कर दिया है.
मुआवजा देने की मांग
किसानों को फसल बीमा के नाम पर भी लूटा जा रहा है. किसानों के नुकसान को देखते हुए फसल क्षति मुआवजा प्रति एकड़ 25 हजार रुपये सरकार को देना होगा. उन्होंने कहा कि फसल क्षति का लाभ बटाईदारों को मिलने की गारंटी करना होगा.
बाढ़-सुखाड़ से तबाही
सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव प्रवीण यादव ने कहा कि किसान बाढ़-सुखाड़ की तबाही लगातार झेल रहे हैं. किसानों को खेती से लगातार नुकसान ही उठाना पड़ रहा है. इन स्थितियों में किसानों के तमाम कर्ज माफ करना जायज मांग है. लेकिन मोदी-नीतीश सरकार इसे अनसुनी कर रही है.
किसानों को नहीं हुआ फायदा
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य गणेश महतो ने कहा कि किसानों के लिए आये कुछ योजना भी दलाल-बिचौलियों के काम आ रहे हैं. किसानों को कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. सरकार किसानों के लिए बीज तब उपलब्ध कराती है. जब किसान खेती कर लेते हैं. इस तरह वो बीज किसानों के कोई काम नहीं आ पाता है. इस बार बीज अग्रिम फसल से पहले उपलब्ध कराना होगा.
अधिकारी से हुई सकारात्मक वार्ता
सभा को रामविनोद यादव, लक्षो महतो, भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य देवेंद्र कुमार, प्रेम महतो, जीवक्ष सहनी, मनोज मांझी, कैलाश पासवान आदि ने संबोधित करते हुए किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा. जिलाध्यक्ष शिवन यादव, प्रवीण यादव, विनोद सिंह, रामविनोद यादव, गणेश महतो और देवेंद्र कुमार का प्रतिनिधि मंडल की जिला कृषि पदाधिकारी से सकारात्मकवार्ता हुई.