ETV Bharat / state

3 दिनों से अनशन पर हैं भकपा माले के नेता जंगी यादव, बोले- सामंतों के पक्ष में खड़े हैं थाना प्रभारी - CPI Male leader

जंगी यादव ने कहा कहा कि आज अनशन का तीसरा दिन जारी है. लेकिन प्रखंड प्रशासन अभी तक अनशनकारी से मिलने तक नहीं आया है, जिससे साफ हो गया है कि पंचायत में लूट मचाने वाले को प्रखंड प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है.

3 दिनों से अनशन पर हैं भकपा माले के नेता जंगी यादव, बोले- सामंतों के पक्ष में खड़े हैं थाना प्रभारी
3 दिनों से अनशन पर हैं भकपा माले के नेता जंगी यादव, बोले- सामंतों के पक्ष में खड़े हैं थाना प्रभारी
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:19 PM IST

दरभंगा: जिले में जनता की कई मांग को लेकर भाकपा(माले) नेता जंगी यादव का अनशन 3 दिनों से जारी है. जंगी यादव ने कहा कि नीतीश और मोदी के राज में पंचायत योजना लूट की भेंट चढ़ी हुई है. इंदिरा आवास सहायक की मनमानी चरम पर है और प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन लापरवाही की सीमा को पार कर चुका है.

भाकपा (माले) नेता की प्रमुख मांग:-

  • इंदिरा आवास सहायक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
  • हायाघाट थाना प्रभारी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
  • चकवा भरवारी पंचायत भवन को चालू करने की मांग
  • हथौड़ी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू करने की मांग

जंगी यादव ने कहा कहा कि आज अनशन का तीसरा दिन जारी है. लेकिन प्रखंड प्रशासन अभी तक अनशनकारी से मिलने तक नहीं आया है, जिससे साफ हो गया है कि पंचायत में लूट मचाने वाले को प्रखंड प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने नीतीश-मोदी कि सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द आंदोलनकारी से वार्ता कर जनता के सवालों का हल किया जाए.

'सामंतों के पक्ष में खड़े हैं थाना प्रभारी'
वहीं, प्रखंड सचिव विशनाथ पासवान ने कहा कि हायाघाट थाना प्रभारी की मनमानी बढ़ गई है. आज तक सीताराम साह की ओर से दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी सामंतों के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने कहा की अगर आवेदन पर .

दरभंगा: जिले में जनता की कई मांग को लेकर भाकपा(माले) नेता जंगी यादव का अनशन 3 दिनों से जारी है. जंगी यादव ने कहा कि नीतीश और मोदी के राज में पंचायत योजना लूट की भेंट चढ़ी हुई है. इंदिरा आवास सहायक की मनमानी चरम पर है और प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन लापरवाही की सीमा को पार कर चुका है.

भाकपा (माले) नेता की प्रमुख मांग:-

  • इंदिरा आवास सहायक की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
  • हायाघाट थाना प्रभारी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
  • चकवा भरवारी पंचायत भवन को चालू करने की मांग
  • हथौड़ी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू करने की मांग

जंगी यादव ने कहा कहा कि आज अनशन का तीसरा दिन जारी है. लेकिन प्रखंड प्रशासन अभी तक अनशनकारी से मिलने तक नहीं आया है, जिससे साफ हो गया है कि पंचायत में लूट मचाने वाले को प्रखंड प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने नीतीश-मोदी कि सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द आंदोलनकारी से वार्ता कर जनता के सवालों का हल किया जाए.

'सामंतों के पक्ष में खड़े हैं थाना प्रभारी'
वहीं, प्रखंड सचिव विशनाथ पासवान ने कहा कि हायाघाट थाना प्रभारी की मनमानी बढ़ गई है. आज तक सीताराम साह की ओर से दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी सामंतों के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने कहा की अगर आवेदन पर .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.