दरभंगा: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आमजन तो अपने घरों में कैद हो गए हैं. लेकिन, कुछ योद्धा अपनी जान की परवाह किया बिना सड़कों पर मुस्तैद हैं, ताकि जनता को समस्या न हो. ऐसे ही कुछ कोरोना योद्धाओं को दरभंगा में सम्मानित किया गया.
दरअसल, पीएम की अपील के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी डॉक्टर, नर्स और एएनएम को पाग और माला पहनाकर धन्यवाद दिया गया. इस दौरान उन्हें धन्यवाद पत्र भी सौंपा गया. कोरोना जैसी महामारी से डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी दिन-रात लड़ रहे हैं.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-a-thank-you-letter-to-the-corona-warrior-pkg-bhc10050_20042020135344_2004f_1587371024_117.jpg)
कर रहे हैं काबिल-ए-तारीफ काम
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस प्रकार सड़कों पर पुलिस प्रशासन, अस्पतालों में डॉक्टर-नर्स और गली-मोहल्लों में सफाई कर्मी काम कर रहे हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. इनके कार्यों और योगदान के कारण समाज का हर तबका आज इन्हें कोरोना योद्धा पुकार रहा है.
बीजेपी महिला विंग ने की प्रशंसा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के महिला विंग की कार्यकर्ता धर्मशिला गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर यह कार्यक्रम किया गया. इसके तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए पाग, चादर और माला से सम्मानित किया गया. इन्हीं की पहल से दरभंगा अभी तक कोरोना मुक्त है.