ETV Bharat / state

शकील अहमद ने दरभंगा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, पंचायत प्रतिनिधियों से की इम्तियाज अहमद को जिताने की अपील - बिहार विधान परिषद चुनाव

कांग्रेस नेता शकील अहमद (Congress Leader Shakeel Ahmed) ने दरभंगा में कांग्रेस उम्मीदवार इम्तियाज अहमद को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) हो रहे हैं. इस बार हमलोग अपने दम पर मैदान में हैं. ऐसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील है कि वे हमारे प्रत्याशी को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाएं.

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:30 PM IST

दरभंगा: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के नेता पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शकील अहमद (Congress Leader Shakeel Ahmed) ने मधुबनी का दौरा किया. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कांग्रेस उम्मीदवार इम्तियाज अहमद को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: शकील अहमद ने मधुबनी में कांग्रेस कैंडिडेट के लिए मांगा वोट, कहा- पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनेंगे सुबोध मंडल

अपने बूते मैदान में कांग्रेस: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. शकील अहमद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस विधान परिषद चुनाव में ही महागठबंधन से अलग होकर लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस अपने बूते कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव लड़ चुकी है. पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि महागठबंधन से आरजेडी और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने का फायदा एनडीए को नहीं मिलेगा? तो जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर भी कई दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, उसका नुकसान भी एनडीए को होगा.

इम्तियाज अहमद को जिताने की अपील: कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस प्रत्याशी इम्तियाज अहमद पहले से समाजसेवा के क्ष्रेत्र में सक्रिय रहे हैं. उनकी समाज में अच्छी छवि है. इसलिए उन्हें विश्वास है कि वे प्रथम वरीयता से चुनाव जीतेंगे और विधान परिषद जाएंगे. उन्होंने तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि धन-बल की बजाय काम करने वाले इम्तियाज को विजयी बनाकर विधान परिषद भेजें.

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए सभी दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पार्टी के नेता पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शकील अहमद (Congress Leader Shakeel Ahmed) ने मधुबनी का दौरा किया. जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से कांग्रेस उम्मीदवार इम्तियाज अहमद को प्रथम वरीयता मत देकर विजयी बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: शकील अहमद ने मधुबनी में कांग्रेस कैंडिडेट के लिए मांगा वोट, कहा- पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनेंगे सुबोध मंडल

अपने बूते मैदान में कांग्रेस: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. शकील अहमद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस विधान परिषद चुनाव में ही महागठबंधन से अलग होकर लड़ रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कांग्रेस अपने बूते कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव लड़ चुकी है. पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि महागठबंधन से आरजेडी और कांग्रेस के अलग-अलग चुनाव लड़ने का फायदा एनडीए को नहीं मिलेगा? तो जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए के भीतर भी कई दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, उसका नुकसान भी एनडीए को होगा.

इम्तियाज अहमद को जिताने की अपील: कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस प्रत्याशी इम्तियाज अहमद पहले से समाजसेवा के क्ष्रेत्र में सक्रिय रहे हैं. उनकी समाज में अच्छी छवि है. इसलिए उन्हें विश्वास है कि वे प्रथम वरीयता से चुनाव जीतेंगे और विधान परिषद जाएंगे. उन्होंने तमाम पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि धन-बल की बजाय काम करने वाले इम्तियाज को विजयी बनाकर विधान परिषद भेजें.

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.