दरभंगा: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' अभियान चलाकर हर एक बूथ पर 10-10 कार्यकर्ताओं की एक कमेटी बनाने और नए लोगों को जोड़ने की बात कही गई. बैठक में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए अपने-अपने विचार साझा किये.
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में दरभंगा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की गई. इस बाबत सीताराम चौधरी ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई है. इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला स्तर के जितने भी पदाधिकारी हैं. सभी लोग आज मौजूद रहे. हम लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में हम लोग बूथ स्तर पर कैसे मजबूत हो. इसपर विचार किया जा रहा है.
'बूथ को करना होगा मजबूत'
वहीं, जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि बैठक के बाद आज से ही संगठन के जितने सदस्य हैं. सभी लोग बूथ स्तर पर जाकर अपने संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य है कि मार्च से अप्रैल तक सभी बूथों पर काम पूरा कर लें ताकि विधानसभा चुनाव से पहले हम लोग सभी विधानसभा में जाकर समीक्षा कर पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें.