दरभंगा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन बैठक की. लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को काम उपलब्ध कराने और असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचन चलाने को लेकर सीएम ने सभी जिले के उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार: कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार भी हुआ महंगा, जाएं तो जाएं कहां
मजदूर को मिलेगा काम
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सभी उप विकास आयुक्त से कहा कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत जो भी मजदूर काम मांगने आए, उन्हें काम दिया जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग कराकर प्रचार भी कराया जाए कि काम करने के इच्छुक लोग मनरेगा के अंतर्गत काम कर सकते हैं. कार्य स्थल पर सामाजिक दूरी, मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था होनी चाहिए.
सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों के लिए स्थल का चयन कर समुचित तरीके से सामुदायिक किचन चलाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन में भोजन की अच्छी गुणवत्ता होनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खाने खिलाने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- पटना: जेलों में 7 कैदी और 7 जेल कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव
मानव दिवस किया गया सृजित
दरभंगा के उप विकास आयुक्त ने बताया कि दरभंगा जिले में रोजगार सृजन वर्ष 2020-21 में मनरेगा से कुल 1 करोड़ 16 लाख 95 हजार 307 मानव दिवस सृजित किया गया था. लॉकडाउन के समय जिला की ओर से अप्रैल माह में कुल 52 हजार 932 परिवारों को कार्य दिया गया था. जिसमें कुल 10 लाख 72 हजार 278 मानव दिवस सृजित हुए थे. इस वर्ष अप्रैल माह में 71 हजार 27 परिवारों को कार्य दिया गया. जिसमें कुल 11 लाख 36 हजार 974 मानव दिवस सृजित हुए.